What Is Anti Radiation Missile: देश की पहली एंटी रेडिएशन मिसाइल है रुद्रम, जानें क्या है खास?

India’s First Indigenous ARMS, What Is Anti Radiation Missile ‘RudraM’?: भारत दुनिया का सबसे बड़े और शक्तिशाली देशों में से एक है। भारत के आसपास के देश जैसे कि पाकिस्तान और चीन कहने में तो पड़ोसी देश है लेकिन भारत की सीमाओं पर अक्सर अधिकार जताने के कारण भारत के इन देशों से तनाव भरे संबंध हैं। यह सबसे बड़ा कारण है कि भारत को अपने डिफेंस में काफी पैसा खर्च करना पड़ता है। अगर भारत का डिफेंस सिस्टम शक्तिशाली नहीं होगा तो यह देश भारत की सीमाओं को हड़पने लगेंगे। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भारत के डिफेंस सिस्टम को पहले से काफी मजबूत किया है और लगातार करते जा रहे हैं। हाल ही में देश की पहली एंटी रेडिएशन मिसाइल (Anti Radiation Missile) ‘रुद्रम’ सुर्खियों में आई हैं, चाहिए इसके बारे में जरूरी बातें जानते हैं।

India’s First Indigenous ARMS: जानें क्या है रुद्रम में खास?

देश की पहली एंटी रेडिएशन मिसाइल (Anti Radiation Missile) का नाम रुद्रम (RudraM) है जो कि एक संस्कृत शब्द है। हिंदी में संस्कृत शब्द ‘रुद्रम’ का अर्थ ‘सभी दुखों को दूर करने वाला’ होता है। रुद्रम एक स्वदेशी एंटी रेडिएशन मिसाइल है जिसका मुख्य काम दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाना है। भारत की पहली एन्टी रेडिएशन मिसाइल ‘रुद्रम’ को 9 अक्टूबर को लॉन्च किया गया था। यह मिसाइल भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के लिए बनाई गयी हैं। बता दें कि इस मिसाइल का टेस्ट सुखोई-30 एमकेआई जेट से किया गया था। टेस्ट स्थल बालासोर स्थित इंटिग्रेटेड टेस्ट रेंज था।

Rudram

What Is RudraM: क्यों रखा गया रुद्रम-1 नाम?

मिसाइल का नाम रुद्रम-1 (RudraM) रखने के पीछे कई विशेष कारण हैं। इस मिसाइल को भारतीय परम्परा से जोड़ते हुए संस्कृत शब्द ‘रुद्रम’ का नाम दिया गया है। रुद्रम शब्द के एक नहीं बल्कि कई अर्थ निकलकर आते हैं। इनमे से एक मुख्य अर्थ ‘दुखों को दूर करने वाला’ भी हैं। रुद्रम शब्द में ARM भी शामिल हैं जिसका मतलब Anti Radiation Missile हैं। इस मिसाइल का नाम काफी सोच समझकर रखा गया है क्योंकि यह मिसाइल भी हवाई युद्ध के दौरान दुश्मनों के जहाजों को फेल करने की क्षमता रखती है।

Anti Radiation Missile: एंटी रेडिएशन मिसाइल में क्या खास होता है?

एंटी रेडिएशन मिसाइल (Anti Radiation Missile) दुश्मन के एयर डिफेंस राडार को डिटेक्ट करके उसे तबाह करने का काम करती है। इन मिसाइल्स को सेशल एयरक्राफ्ट्स से जोड़ा जाता है, जिससे दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम की तबाह किया जा सके। यह मिसाइल न केवल राडार बल्कि एयर डिफेंस सिस्टम के अन्य महत्वपूर्ण भाग जैसे कि कम्युनिकेशन असेट्स और अन्य रेडियो फ्रीक्वेंसी सोर्सेस को भी तबाह कर देती है। इनर्शियल नेविगेशन सिस्टम के कम्प्यूटराइज्ड होने की वजह से मिसाइल ऑब्जेक्ट की पोज़िशन के हिसाब से दिशा बदल सकती है। बता दें कि यह नेविगेशन सिस्टम सेटेलाइट पर आधारित जीपीएस (GPS) से भी जुड़ा होता हैं।

Rudram

हवाई युद्ध में क्या होगा रुद्रम का महत्व?

रुद्रम दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह करने के लिए बनाई गयी है। इसके अलावा इससे अपने विमानों की मारक क्षमता और सर्वाइवल क्षमता बढ़ाई जा सकती है। इस मिसाइल के जरिये दुश्मन के वार्निंग राडार, कमांड और कंट्रोल सिस्टम, सर्विलांस सिस्टम और एंटी-एयरक्राफ्ट हथियारों से कनेक्टेड कम्युनिकेशन सिस्टम को तबाह करके दुश्मन को हवाई युद्ध में कमजोर बनाया जा सकता है। इससे हमारे जीतने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं। रुद्रम भारत की स्वदेशी मिसाइल है जो कि पाकिस्तान और चीन के खिलाफ भारतीय वायु सेना को अधिक शक्तिशाली बनाएगी।

Leave a Comment