Online Fund Transfer: इस वर्ष सभी सेक्टर के काफी बदलाव किये जा रहे हैं तो बैंकिंग सेक्टर भी इससे अछूता नहीं है। और समय की जरूरतों के मुताबिक परिवर्तन होना भी जरूरी है। अगर बैंकिंग सेक्टर की बात करें तो इसमें सबसे प्रमुख फण्ड ट्रांसफर है। पिछले कुछ वर्षों में देश में ऑनलाइन फण्ड ट्रांसफर का चलन बढ़ा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भी अपने भाषणों में भी इसकी बात करते रहते हैं। हाल में रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया यानि कि आरबीआई (RBI) ने आरटीजीएस को लेकर कई बदलाव किये हैं। इस बात से आप सभी लोग अवगत तो होंगे ही कि 2 लाख से अधिक के फण्ड ट्रांसफर के लिए RTGS का उपयोग किया जाता है। बैंक की इस सुविधा के द्वारा आप किसी भी अकाउंट में ऑनलाइन फण्ड ट्रांसफर कर सकते हैं। परन्तु अब आरबीआई ने रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) को लेकर कुछ जरूरी बदलाव किये हैं।
अब RTGS का इस्तेमाल किया जा सकेगा किसी भी समय
इससे पहले महीने के दुसरे और चौथे शनिवार को छोड़ कर बाकि के बिज़नेस डेज में सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक RTGS फण्ड ट्रांसफर का इस्तेमाल किया जाता था। परन्तु अब लोग RBI की नई पालिसी के मुताबिक 24 घंटे आरटीजीएस सुविधा का लाभ उठा पायंगे। पिछले वर्ष भी नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर यानि कि NEFT की सुविधा 24 घंटे मिलनी शुरू हुई थी। इस वर्ष दिसंबर से बड़ी रकम को ट्रांसफर करने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। आरबीआई इस सुविधा को दिसंबर 2020 से लागू करने वाला है।
जानिए इस बारे में क्या कहा आरबीआई ने
आरबीआई के इस फैसले से बड़ी रकम ट्रांसफर करने वाले लोगों और कारोबारियों को बड़ा फायदा होगा। RBI ने अपनी पिछली मौद्रिक नीति समिति की 3 दिवसीय बैठक के आधार पर यह फैसला लिया है। इस मामले में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास का कहना है कि “दिसंबर, 2019 में भारतीय रिज़र्व बैंक ने एनईएफटी (NEFT) की सुविधा को 24x7x365 पर उपलब्ध कराया था, और यह प्रणाली सुचारू तरीके से काम कर रही है। घरेलू कारोबारियों एवं संस्थाओं को रियल टाइम में भुगतान की सुचारु व्यवस्था उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आरटीजीएस (RTGS) सिस्टम को भी अब 24x7x365 उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।”
RTGS फण्ड ट्रांसफर की अधिकतम और न्यूनतम सीमा
आरटीजीएस फण्ड ट्रांसफर करने की तेज प्रक्रिया है, इसके तहत एक अकाउंट से दुसरे अकाउंट में मनी ट्रांसफर किया जा सकता है। इसमें ट्रांसफर करने की अधिकतम सीमा नहीं है जबकि न्यूनतम 2 लाख रूपये ट्रांसफर किया जा सकता है। RTGS के द्वारा तुरंत पैसा दुसरे अकाउंट में चला जाता है। देश में डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए आरबीआई ने इस सिस्टम को अब 24x7x365 उपलब्ध करवाने का निर्यण लिया है।
जानिए कैसे काम करता है आरटीजीएस
कोरोना वायरस महामारी के दौरान देश में डिजिटल बैंकिंग का उपयोग बढ़ चुका है। बता दें कि सुबह 8 बजे से 11 बजे तक RTGS में कोई चार्ज नहीं लगता है। जबकि सुबह 11 बजे से 2 बजे तक 2 रुपये और शाम 6 बजे के बाद 10 रुपये का चार्ज लिया जाता है। RTGS सिस्टम के तहत फण्ड ट्रांसफर करने पर बेनिफिशियरी के बैंक की शाखा में रियल टाइम पैसे आ जाते हैं, और इसके बाद 2 घंटे के भीतर बेनिफिशियरी के अकाउंट में वह पैसे क्रेडिट हो जाते हैं।