श्रुति हासन बर्थडे : श्रुति के बर्थडे के दिन फैंस को मिला गिफ्ट, प्रभास के साथ ‘सालार’ में आएगी नज़र

आज (28 जनवरी) को अभिनेत्री श्रुति हासन का जन्मदिन है और अब वह 35 वर्ष की हो चुकी है। श्रुति हासन सुपरस्टार कमल हासन की बेटी है और नार्थ इंडिया में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियों में से एक है। श्रुति हासन काफी सारी बॉलीवुड फिल्मों में भी लीड रोल में काम कर चुकी है। आज उनके जन्मदिन है और उनके फैंस को आज उन्होंने एक गिफ्ट दिया हैं। दरदल उनके जनदिन के अवसर पर प्रोडक्शन स्टूडियों Hombale Films ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर श्रुति की अगली फिल्म ‘सालार’ की घोषणा की हैं। इस फ़िल्म में श्रुति सुपरस्टार एक्टर प्रभास के साथ नजर आएगी।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं श्रुति के पोस्टर

श्रुति हासन के जन्मदिन के अवसर पर श्रुति और प्रभास की अगली फिल्म सालार के पोस्टर प्रोडक्शन स्टूडियो की तरफ से साझा किए गए हैं जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। बाहुबली फिल्म सीरीज में अपनी दमदार परफॉर्मेंस के बाद प्रभास देश के सबसे बड़े और लोकप्रिय अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं।

उनकी हर एक फिल्म के लिए अब उनके फैंस एक्साइटेड रहते हैं तो ऐसे में उनके साथ काम करना श्रुति हासन के लिए एक बेहतरीन मौका होगा। Hombale Films ने और फ़िल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील ने ट्विटर पर ‘सालार’ फ़िल्म का पोस्टर जारी किया है जिसमे श्रुति नजर आ रही हैं। इसके साथ ही श्रुति को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गयी हैं।

जाने फ़िल्म को लेकर प्रभास ने क्या कहा?

हाल ही में ब्लॉकबस्टर अभिनेता प्रभास ने भी इस फिल्म को लेकर अपना बयान दिया है। फ़िल्म को लेकर उन्होंने बयान दिया कि ‘ इस फ़िल्म में मेरा कैरेक्टर काफी इंटेंस है। मैंने ऐसा कैरेक्टर कभी नहीं फिल्मों में निभाया है। मैं इस शानदार फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए उत्सुक हूं’। इस फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील ने की यश की फिल्म केजीएफ डायरेक्ट की थी। इससे हम सभी अंदाजा लगा सकते हैं कि यह फिल्म किस लेवल की होने वाली है।

प्रशांत नील ने हाल ही में एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि इस फिल्म में प्रभास का जैसा किरदार दिखाया जाएगा प्रभास कब ऐसा किरदार आज तक लोगों ने बड़े पर्दे पर नहीं देखा होगा। फिलहाल आधिकारिक तौर पर इस फिल्म की घोषणा की गई है। लेकिन फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट की भी कोई जानकारी साझा नहीं की गई हैं।

Leave a Comment