Antim The Final Truth Official Trailer & First Look: साल 2020 फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए कुछ खास साबित नहीं हुआ। इस साल चीनी फिल्म इंडस्ट्री के अलावा अन्य किसी फिल्म इंडस्ट्री ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन नहीं किया। बॉलीवुड की भी कोई ऐसी खास फ़िल्म रिलीज नहीं हुई जो याद रह सके। इसका मुख्य कारण यह था कि इस साल देश में अधिकतर जगहों पर सिनेमाघर नहीं खुले। लेकिन साल 2021 में वैक्सीन आने के बाद सभी जगहों पर सिनेमाघर खुलेंगे और कई सारी धमाकेदार फिल्में भी रिलीज होगी। इन फिल्मों की लिस्ट में एक फ़िल्म बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की ‘अंतिम’ भी हैं।
Antim First Look, Teaser & Trailer Released: सलमान की फ़िल्म अंतिम का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज
सलमान खान की फिल्म ‘अंतिम’ (Antim The Final Truth) साल 2021 में रिलीज होने वाली बिग बजट बॉलीवुड फिल्मों में से एक है। सलमान खान की इस फ़िल्म में उनके बहनोई ‘आयुष शर्मा’ भी हैं, जो फर्स्ट लुक देखकर विलेन के किरदार में नज़र आ रहे हैं। इस फ़िल्म में सलमान खान एक सिक्ख पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं। इस फ़िल्म का पूरा नाम ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ है। सलमान खान ने फ़िल्म का फर्स्ट लुक (Antim First Look) ट्विटर पर शेयर करते हुए बताया कि यह फ़िल्म साल 2021 में रिलीज होगी। फ़िल्म के फर्स्ट लुक में सलमान की शानदार बॉडी साफ देखी जा सकती है।
Antim begins..#AntimFirstLook – https://t.co/4VWQwDpsmJ#AayushSharma @manjrekarmahesh @SKFilmsOfficial
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) December 21, 2020
आयुष शर्मा ने भी शेयर किया फ़िल्म का फर्स्ट लुक
सलमान खान की इस फ़िल्म का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनी के यूट्यूब चैनल और सलमान के ट्विटर अकाउंट पर यह ट्रेलर (Antim Trailer) रिलीज किया गया है। फ़िल्म में मुख्य किरदार में नज़र आ रहे आयुष शर्मा ने ट्विटर पर फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा कि ‘कड़ी मेहनत में आपका खून और पसीना लगता है लेकिन इसके बदले आपको काफी कुछ मिलता है। ‘अंतिम’ के सफर की शुभ शुरुआत’। बता दें कि महिने की शुरुआत में सलमान खान की इस फ़िल्म की एक झलक सामने आई थी जिसमें वह पगड़ी बांधे हुए नज़र आ रहे थे।