Tere Bina Teaser: कोरोना वायरस के कारण इस समय पूरे देश में लॉकडाउन का माहौल है। इस लॉकडाउन में न केवल आम जनता बल्कि फिल्मी सितारे भी अपने घरों में बन्द है। लेकिन उनकी लाइफस्टाइल शायद अन्य लोगों की लाइफस्टाइल से अब भी अलग है। कोई टिकटोक पर क्लिप्स बना रहा है तो कोई यूट्यूब पर वीडियो बना रहा है। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान इस समय अपने फार्म हाउस पर लॉकडाउन इंजॉय कर रहे है और इसी बीच उन्होंने एक गाना भी बनाया है।
रिलीज हुआ सलमान के गाने का टीजर
सलमान खान ने लॉकडाउन के समय का सही इस्तेमाल करते हुए एक गाना बनाया है। इस गाने का नाम ‘तेरे बिना’ है। इस गाने की शूटिंग सलमान के फार्म हाउस पर ही हुई है। हाल ही में सलमान के इस नए गाने ‘तेरे बिना’ का टीजर सलमान खान की प्रोडक्शन कम्पनी ‘सलमान खान फिल्म्स’ के यूट्यूब चैनल पर लांच हो गया है। इस गाने में सलमान के साथ जैकलीन फर्नांडिज भी मुख्य किरदार में है। बता दें कि इस समय जैकलीन, वलूशा डीसूजा और आयुष शर्मा आदि कलाकार सलमान के फार्म हाउस पर ही है।
सलमान के लिए खास है यह गाना
सलमान खान ने हाल ही में वलूशा डिसूजा को इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में सलमान ने बताया कि यह गाना उनके लिए खास था। इंटरव्यू के दौरान सलमान यह कहते हुए नज़र आये कि यह गाना काफी समय से उनके दिमाग में था। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान इस गाने को लांच करना सही समझा। सलमान ने यह भी कहा कि वह नहीं चाहते थे कि यह गाना किसी फ़िल्म के साथ लॉन्च किया जाये इसलिये वह इसे व्यक्तिगत तौर पर ही लॉन्च कर रहे हैं।
गाने को शूट करने में लगा 4 दिन का समय
सलमान खान ने इंटरव्यू में दौरान यह भी बताया कि उन्हें इस गाने को शूट करने में 4 दिन का समय लगा। सलमान ने बताया कि उन्होंने अब तक उनके फार्म हाउस को अधिक उपयोग नहीं किया है। बता दें कि इस गाने को सलमान खान ने खुद गाया है। अब तक इस गाने की रिलीज डेट के बारे में कोई खास खुलासा नहीं किया गया है लेकिन टीजर देखकर लगता है कि यह गाना धमाल मचाने वाला है।
सलमान के फार्म हॉउस पर जैकलीन ने बनाई शार्ट फ़िल्म
सलमान खान के फार्म हाउस का इस समय एक स्टूडियो की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। इस फार्म हाउस में सलमान का अगला गाना ‘तेरे बिना’ तो शूट किया ही गया है और साथ में जैकलीन ने भी एक शार्ट फ़िल्म तैयार की है। इस फ़िल्म में जैकलीन अपने डेली रूटीन के बारे में बात करती नज़र आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने इस वीडियो में सलमान का फार्म हाउस भी दिखाया है।