अप्रेल में लॉन्च होगा Samsung Galaxy A52 5G
सबसे पहले तो आपको बता दें कि सैमसंग की A सीरीज, M सीरीज से थोड़े हाई लेवल के मिडरेंज लेकिन प्रीमियम स्मार्टफोन बनाती है। इस सीरीज की टक्कर वनप्लस और IQOO जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन्स से होती है। इस सीरीज का पिछला फ़ोन Samsung Galaxy A51 देश ही नहीं बल्कि दुनिया की पसन्द बना था। इसकी सफलता के बाद कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी ए52 5जी को लांच का फैसला किया। अब यह फ़ोन अप्रेल में रिलीज़ किया जाएगा।
यह हो सकते हैं Samsung Galaxy A52 के फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी ए52 5जी के फीचर्स को लेकर कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी तो सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ वेबसाइट्स पर इसके फीचर्स से जुड़ी हुई कुछ जानकारियां लीक की जा रही हैं। कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में 15वाट की फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिलेगा। यह फोन लेटस्ट एंड्राइड 11 पर काम करेगा। इस फ़ोन में स्नैपड्रैगन 750G SoC प्रोसेसर हो सकता है। बेहतरीन ग्राफिक्स के लिए फ़ोन में Adreno 619GPU डाला जाएगा।
कहा जा रहा है कि फ़ोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। फ़ोन में 64MP का मुख्य कैमरा और 3 सेंसर कैमरा अल्ट्रा-वाइड, मैक्रो, डेप्थ मिलेंगे। फिलहाल फ़ोन की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं है लेकिन सीरीज के पिछले फ़ोन्स को देखा जाए तो कहा जा सकता है कि इस स्मार्टफोन में कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।