Samsung Galaxy M02s Price, Features, Specifications: सैमसंग ने पिछले कुछ सालों में शाओमी जैसे कई चीनी ब्रांड्स को टक्कर देते हुए भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपनी अच्छी पकड़ बना ली है। सैमसंग के स्मार्टफोन न केवल कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स के साथ आते हैं बल्कि लोंग लास्टिंग भी होते हैं और साथ में यह स्मार्टफोन चीनी कंपनियों के स्मार्टफोन से जैसे कि शाओमी और रियलमी आदि के मुकाबले अधिक सुरक्षित भी होते हैं। सैमसंग जल्द ही अपना एक और स्मार्टफोन बाजार में उतारने वाला है (Samsung Latest Phone) जिसका नाम Samsung Galaxy M02s हैं। यह स्मार्टफोन काफी कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स (Samsung Galaxy M02s Features) के साथ बाजार में उतारा गया था।
10 हजार से भी कम कीमत में लॉन्च होगा Samsung M02s
सैमसंग ने पिछले साल काफी सारे बेहतरीन मिडरेंज और फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किए जिनकी सेल्स भी काफी जमकर हुई। लेकिन अब सैमसंग 10 हजार से कम की कीमत के स्मार्टफोन्स की तरफ भी ध्यान दे रहा है। सैमसंग का नया स्मार्टफोन M02s काफी कम कीमत (Samsung Galaxy M02s Price In India) में काफी बेहतरीन फीचर्स (Samsung Galaxy M02s Specifications) के साथ रिलीज किया जाएगा (Samsung Galaxy M02s Launch Date) और ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के साथ पूरे भारत में सैमसंग के रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध करवाया जाएगा। Samsung Galaxy M02s सैमसंग के सबसे सस्ते और बेहतरीन स्मार्टफोन्स की लिस्ट में शामिल होगा।
जानें क्या है Samsung Galaxy M02s के फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी 3GB और 32GB के वेरियंट और 4GB और 64GB के स्टोरेज वेरियंट्स के साथ रिलीज होगा (Samsung Galaxy M02s Launch Date In India)। इस स्मार्टफोन में आपको गेम्स, वीडियोज आदि को एन्जॉय करने के लिए 6.5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। Samsung Galaxy M02s में आपको Snapdragon 450 देखने को मिलेगा। बता दें कि वर्तमान में सैमसंग गैलेक्सी की M सीरीज भारत मे सबसे अधिक बिकने वाली सिरिजो में से एक हैं। साल 2020 में सैमसंग की एम सीरीज के करोड़ों फ़ोन सेल हुए थे। यह एक 4G फ़ोन होगा। इसके पूरे फीचर्स की जानकारी और फिक्स कीमत अब तक सामने नई आयी है। लेकिन जल्द ही स्मार्टफोन से जुड़ी हुई सभी जानकारी आधिकारिक तौर पर साझा कर दी जाएगी।