Samsung Galaxy S21 Ultra Price: सैमसंग दुनिया की 12 सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी है जो टेक्नोलॉजी के मामले में सबसे आगे रहती है। सैमसंग हर साल अपनी एस सीरीज और नोट सीरीज के अंतगर्त बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च करती है और इन स्मार्टफोंस में सबसे आधुनिक फीचर दिए जाते हैं। साल 2020 में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की बेहतरीन सेल्स के बाद साल 2021 की शुरुआत में ही टेंशन में अपना नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी Sएस21 अल्ट्रा लॉन्च कर दिया है। Samsung S21 Ultra Price and Specifications काफी रोचक हैं। इस लेख में हम सैमसंग के इस नए फ्लैगशिप के बारे में बात करेंगे।
जानें सैमसंग गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में
सैमसंग गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा सैमसंग के अब तक के सबसे बेहतरीन स्मार्टफोंस में से एक है। यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन सैमसंग के खुद के प्रोसेसर Exynos 2100 के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 5G का सपोर्ट दिया गया है। सैमसंग के अन्य फ्लैगशिप स्मार्टफोंस की तरह इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले की वाकई में लाजवाब है। इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच की QHD+ एमोलेड डिस्प्ले मिलती है। इस डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट 120Hz तक है लेकिन खास बात यह है कि यह आटोमेटिक 10Hz से लेकर 120Hz तक इस्तेमाल की जा सकती है जिससे काफी बैटरी की बचत होती है। अब यहां बैटरी की बात चल ही रही है तो बता दे कि सैमसंग के इस स्मार्टफोन में आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जो एक फ्लैगशिप के अनुसार काफी बेहतर मानी जाती है।
Samsung Galaxy S21 Ultra में आपको एसपेन का सपोर्ट मिलता है लेकिन आपको एसपेन अलग से ही खरीदना पड़ेगा। अगर स्मार्टफोन के कैमरे की बात की जाए तो यह इस फ़ोन की जान है। इस फ़ोन में आपको क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें मुख्य कैमरा 108 मेगापिक्सल का है जो अपर्चर F/1.8 के साथ आता है। सेल्फी लेने के लिए फ़ोन में 40 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। अगर आपको वीडियो रिकॉर्डिंग का शौक है तो बता दें कि आपको इस फ़ोन में 8K वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर मिलता है। इसके अलावा वायरलेस चार्जिंग और पावर शेयरिंग जैसे एडवांस फीचर्स भी फ़ोन में मौजूद हैं।
सैमसंग गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा की कीमत (Samsung Galaxy S10 Ultra Price)
सैमसंग उन कंपनियों में से एक है जो अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ता है और सबसे आधुनिक फीचर्स देता है। ऐसे में इन स्मार्टफोन्स की कीमत भी काफी ज्यादा होती है। सैमसंग गैलेक्सी S21 Ultra की कीमत भी काफी ज्यादा है। इस स्मार्टफोन के 12 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,05,999 रुपये और 16 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,16,999 रुपये है।