Who is Mufti Anas: सना खान की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया में हो रही है वायरल, जानें कौन हैं मुफ्ती अनस और वह क्या करते हैं, यहाँ है सब कुछ!

Who is Sana Khan husband Mufti Anas: हाल ही में बॉलीवुड और ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कहने वाली सना खान के निकाह के चर्चे सोशल मीडिया पर खूब चल रहे हैं। उन्होंने गुजरात के रहने वाले मौलाना मुफ्ती अनस के संग निकाह किया है। ‘बिग बॉस’ (Big Boss) की पूर्व प्रतियोगी सना खान (Sana Khan) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से अपनी शादी की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। इसके बाद सना खान के निकाह की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में सना खान उजले कपड़ों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने सर को पूरी तरह से ढाका हुआ है। अपनी इन तस्वीरों में वह अपने पति के साथ नजर आ रहीं हैं। इसके अलावा सना ने अपनी मेहंदी की फोटोज भी सोशल मीडिया में शेयर की है और लिखा है कि ‘अगर मेरा इश्क का इतना पाक ना होता, तो मेरी मेहंदी का कलर इतना डार्क नहीं होता।’ देखें उनकी कुछ तस्वीरें:

परन्तु अब हर किसी के मन ये ये सवाल जरूर आ रहा होगा कि आखिर मुफ्ती अनस (Anas Sayied) कौन हैं? और वह क्या करते हैं? तो इस लेख के माध्यम से जानें उनके बारे में सबकुछ:

कौन हैं मुफ्ती अनस और सना खान से कैसे मुलाकात हुई?

मुफ्ती अनस (Anas Sayied) गुजरात सूरत के रहने वाले एक धार्मिक नेता या इस्लामिक स्कॉलर हैं। इसके अलावा वह एक बिजनेसमैन भी हैं। उनका पूरा नाम मुफ्ती अनस सईद है। सना खान ने भी निकाह के बाद अपना नाम बदल कर सईद सना खान रख दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार सना खान को मुफ्ती अनस से ‘बिग बॉस 7’ फेम एजाज़ खान के मिलवाया था।

क्या सना खान निकाह से पहले किसी और को भी डेट कर चुकी हैं?

बता दें कि सना खान इससे पहले कोरियोग्राफर मेल्विन लुइस को डेट कर रहीं थी परन्तु एक साल के बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था। सना ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि ब्रेकअप के बाद उनको डिप्रेशन और एंग्जाइटी हो गई थी।

सना खान ने कब क्यों और कैसे छोड़ा बॉलीवुड?

सना खान ने सोशल मीडिया के जरिये जानकारी दी थी कि बॉलीवुड छोड़ने का कारण इस्लाम है। उन्होंने साल 2020 में बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़ दी थी। सना खान ‘बिग बॉस’ के अलावा ‘जय हो’, ‘टॉयलट एक प्रेम कथा’, ‘धन धना धन गोल’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है। इसके अलावा वह कई रियलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं।

सना खान का मुफ्ती अनस से निकाह करने का क्या कारण था?

सना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में मुफ्ती अनस के साथ अपने निकाह की तस्वीर शेयर की और साथ में वजह बताते हुए लिखा कि “अल्लाह के वास्ते एक दूसरे को प्यार किया और शादी की अल्लाह के वास्ते। अल्लाह हमें इस दुनिया में एक साथ बनाये रखें और जन्नत में भी साथ रखे।”

सना खान की शादी में कौन कौन शामिल हुआ और मुफ़्ती अनस ने सना को क्या गिफ्ट दिया?

रिपोर्ट्स के अनुसार सना खान और मुफ्ती अनस ने 20 नवंबर को सूरत में शादी की थी जिसमें सिर्फ उनके परिवार के सदस्य शामिल हुए थे। निकाह के बाद मुफ्ती अनस ने सना खान को एक खूबसूरत डायमंड रिंग भेंट की थी।

Leave a Comment