संगीता सजीत: संगीता सजीत का 46 वर्ष की उम्र में हुआ निधन, जानिए संगीता साजित किस बीमारी से पीड़ित थी

संगीता सजीत :- साऊथ की फेमस palyback singer Sangeetha Sajith का निधन हो गया. उन्होंने अपने करियर में कई हिट गाने गाए थे.साऊथ की फेमस palyback singer Sangeetha Sajith का निधन हो गया. उन्होंने अपने करियर में कई हिट गाने गाए थे |

साउथ की जानी-मानी प्लेबैक सिंगर संगीता साजिथ (Sangeetha Sajith) का निधन हो गया. 46 साल की उम्र में संगीता के निधन से संगीत जगत को गहरा सदमा लगा है. रविवार की सुबह साजिथ का तिरुवनंतपुरम  में निधन हो गया.  वो लंबे समय से बीमार चल रही थी. उनके निधन से उनके fans काफी सदमे में हैं. वही साउथ इंडस्ट्री में भी शोक की लहर है.  

संगीता साजिथ ने किन भाषाओं में गाने गाए थे। 

Sangeetha Sajith ने कम उम्र में मलयालम, तमिल, कन्नड़ और तेलुगु भाषाओं में गाने गाए थे. उन्होंने दक्षिण भारतीय भाषाओं में करीब 200 से ज्यादा गाने गाए. बताया जा रहा है कि सिंगर को गुर्दे से संबंधित बीमारियों थीं और वो लंबे समय से अपनी इलाज करा रही भारतीय साउथ फिल्म इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका लगा है जिससे पूरे सिनेमा में शोक की लहर दौड़ गई हैं। साउथ की जानी-मानी प्लेबैक सिंगर संगीता साजिथ का निधन हो गया जिससे संगीत जगत को गहरा सदमा लगा है।

वहीं महज 46 साल की उम्र में संगीता साजिथ ने दुनिया को अलविदा कह दिया। संगीता साजिथ काफी समय से किडनी संबंधी बीमारियों से पीड़ित थी। फेमस प्लेबैक सिंगर मलयालम, तमिल, कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में सक्रिय थी और उन्होंने कई भाषाओं में गाने गए थे।

संगीता सजीत: संगीता सजीत का 46 वर्ष की उम्र में हुआ निधन, जानिए संगीता साजित किस बीमारी से पीड़ित थी

Sangeeta Sajith Death:

साउथ की जानी-मानी Playback Singer संगीता साजिथ का निधन हो गया. 46 साल की उम्र में संगीता के निधन से संगीत जगत को गहरा सदमा लगा है.उन्हें कर्नाटक संगीतकार के रूप में भी जाना जाता है और उन्होंने विदेशों में सभी प्रमुख गायकों के साथ प्रदर्शन किया है. वो लंबे समय से बीमार चल रही थी. उनके निधन से उनके फैंस काफी सदमे में हैं. वही साउथ इंडस्ट्री में भी शोक की लहर है |

ये भी पढ़े – आधार कार्ड लोन: आधार कार्ड से 1 लाख तक का फ्री लोन मिलेगा सभी को, जानिए आधार कार्ड से लोन लेने की पूरी प्रक्रिया

Leave a Comment