सपना चौधरी के ठुमकों ने जवानो के साथ-साथ बूढ़ों पर ढाया कहर – Sapna Choudhary का जन्म 25 सितंबर 1990 को Rohtak रोहतक, हरियाणा में हुआ था। सपना के पिता भूपेंद्र अत्रि का साल 2008 में बीमारी से देहांत हो गया था, उस वक्त सपना चौधरी की आयु 14 साल की थी। पिता की मृत्यु के बाद अपने परिवार की जिम्मेदारियों को संभालने के लिए सपना ने अपने नृत्य की कला के माध्यम से शोहरत कमाने लगीं।
डांसर सपना चौधरी –
वैसे तो हरियाणवी डांसर कई है लेकिन इनमे भी एक डांसर ऐसी है जिसे टक्कर देना आसान नहीं है और वो सभी के दिलो पर राज करती है। वो डांसर कोई और नहीं बल्कि सबकी पसंदीदा डांसर सपना चौधरी ही है। आज सपना अपने डांस की कला से सभी को फैन बनने को मजबूर कर देती है, सपना चौधरी की फैन फॉलोविंग बहुत ज्यादा है।
ये भी पढ़े – Sapna Choudhary: सपना चौधरी के ठुमकों ने इंटरनेट पर लगाई आग, डांसर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल
सपना चौधरी की पहचान अब हरियाणा में ही नहीं है बल्कि हरियाणा के बाहर पुरे देश में है, और अब तो देश के साथ – साथ विदेशो में भी सपना चौधरी की पहचान है, सपना अब तो ग्रामीण कार्यक्रमों के साथ – साथ शहरी कार्यक्रमों में भी बहुत ज्यादा भाग लेने लग गई है। और दिनप्रतिदिन सपना की प्रसिद्धि बढ़ती ही जा रही है।
Sapna Choudhary Viral Dance Video –
सपना चौधरी के गानो की बात करे तो Sapna Choudhary के एक से बढ़कर एक डांस वीडियो viral हुए है। सपना चौधरी का गाना “Thada Bhartar” की बात करे तो इसमें सपना टाइट सूट में उछल उछल कर ठुमका लगती नजर आ रही है और ये गाना आज भी Tranding में चलता रहता है।
Sapna Choudhary के डांस वीडियो Viral होते है, इन वीडियो में सपना जवानो के साथ साथ बूढ़ों का ध्यान भी अपनी और खींचती है और सपना के ठुमकों को देख कर सभी झूमना शुरू कर देते है और सपना के गानों पर सिटी और तालियों की आवाजे आना शुरू हो जाती है।
सपना चौधरी की वीडियो में डांस की अदाओ को देख देखकर सभी झूमने लग जाते है। सपना आज अपने फैन के दिलो पर राज करती है।