Sarkari Naukri 2020: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यहाँ आपके लिए अच्छी खबर है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड, डीआरडीओ, NHAI डिप्टी मैनेजर और SEBI में विभिन्न पदों पर भर्तियां निकली है। इसी के साथ BECIL द्वारा एमटीएस के 464 पदों पर भर्तियां की जायँगी। वहीं, सेबी में ऑफिसर ग्रेड – ए (असिस्टेंट मैनेजर) के कई पदों पर भी भर्तियां निकली हैं, जिनके लिए ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो चुके हैं। यहाँ हर वैकेंसी के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी है।
निकली BECIL में बंपर वैकेंसी
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) द्वारा एमटीएस के 464 पदों पर भर्तियां ऑफिसियल रिलीज़ हो चुकी है। इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 जून 2020 है। वो सभी योग्य उम्मीदवार जिन्होंने 8वीं तक की शिक्षा ग्रहण की है, इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही योग्य उम्मीदवार को संबंधित फील्ड में 2 साल का अनुभव होना भी जरूरी है। इन पदों के किये चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा/इंटरव्यू है।
DRDO के सैकड़ों पदों पर निकली वैकेंसी
सभी उम्मीदवार जो डीआरडीओ में अपना करियर बनाने के इच्छुक हैं उनके लिए अच्छी खबर है। DRDO ने साइंटिस्ट बी के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। पदों की कुल संख्या 311 है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन की आखिरी तारीख 10 जुलाई है। उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उनके पास इंजीनियरिंग स्ट्रीम में बैचलर डिग्री होनी चाहिए, साथ ही गेट (GATE) परीक्षा का स्कोर कार्ड भी होना आवश्यक भी है।
NHAI पर निकली कई पदों पर भर्ती
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा डिप्टी मैनेजर के पदों पर भर्ती की जा रही है। जिसमें कुल 48 पदों पर भर्ती की जाएगी। यह भर्ती गेट स्कोर के आधार पर की जाएगी। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन किये जा रहे हैं जिसकी आखिरी तारीख 15 जून 2020 है।
SEBI ऑफिसर ग्रेड – ए के लिए वैकेंसी
SEBI में ऑफिसर ग्रेड – ए (असिस्टेंट मैनेजर) के पदों पर ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है। सभी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 31 जुलाई 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फीस की अंतिम तारीख भी 31 जुलाई 2020 है। एप्लीकेशन प्रिंट करने की तारिख 15 अगस्त 2020 तक है। यह भर्ती कुल 147 पदों पर की जानी है। इन पदों पर जो एप्लिकेंट आवेदन करना चाहते हैं उनमें सामान्य, ओबीसी और आर्थिक कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
राजस्थान होमगार्ड के 2500 पदों पर आवेदन
राजस्थान, होमगार्ड डिपार्टमेंट ने होमगार्ड वॉलेंटियर्स के 2500 पदों के लिए भर्ती निकली है। सभी योग्य एप्लिकेंट इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वह राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट www.home.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 09 जुलाई 2020 है।