Sarkari Naukri 2020, Latest Govt Jobs: देश के कई युवाओं के लिए सरकारी नौकरी के सपने को पूरा करने का शानदार मौका मिला है। इनमें से कुछ विभागों ने तो आवेदन की तिथि को भी बढ़ा दिया है। जिसके बाद अब कई युवा आवेदन कर सरकारी नौकरी पाने के अपने सपने को पूरा कर सकेंगे। ये भर्तियां बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC), मुंबई मेट्रो, कर्नाटक पब्लिक सर्विस कमीशन (KPSC), नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIELIT) द्वारा निकाली गई हैं। इन में अधिकांश पदों के लिए परीक्षाओं का आयोजन किया जायेगा। सात ही कई पदों के लिए इंटरव्यू भी लिया जायेगा। परीक्षा पास करने के बाद ही उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा। इंटरव्यू में सफल कैंडिडेट को ही नौकरी करने का मौका मिल सकेगा। हालांकि सभी भर्तियों का मापदंड अलग अलग है। जबकि सभी भर्तियों के लिए अलग-अलग योग्यता भी चाहिए।
कर्नाटक पब्लिक सर्विस कमीशन (KPSC Recruitment) भर्ती 2020
(KPSC) ने असिस्टेंट पदों पर बहाली निकाली है। जिसके तहत 1279 पदों पर भर्तियां की जाएगी। आप इन पदों के लिए 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। यह सभी भर्ती जूनियर असिस्टेंट या सेकंड डिविजन असिस्टेंट के पदों के लिए की जा रही है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा। जहां तक सैलरी की बात है तो चयन के बाद सफल उम्मीदवारों का पे-स्केल 21400 से 42000 रुपये तक होगा।
BPSC ने बढ़ाएं जज पदों के लिए आवेदन डेट
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) जजों के पदों पर भर्तियां करने जा रहा है। उम्मीदवार 5 मई से 22 मई तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। बीपीएससी द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एलएलबी पास उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
मुंबई मेट्रो में कई पदों पर भर्तियां
मुंबई मेट्रो भी कई पदों पर भर्तियां करने जा रहा है। इसके लिए एप्लीकेशन लेने की प्रक्रिया जारी है। योग्य उम्मीदवार द्वारा 17 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकता है। मुंबई मेट्रो ने कुल 215 रिक्त पदों पर भर्ती करेगा। इसमें कई अलग अलग पद हैं। हर पद के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है। इसके साथ ही हर पोस्ट के लिए अलग-अलग उम्र सीमा का भी निर्धारण किया गया है। अधिकतम 46 साल के व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं।
NIELIT में कई पदों पर निकली भर्ती
नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIELIT) ने भी कई रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। ये सभी रिक्त पद साइंटिस्ट और साइंटिफिक टेक्निकल/असिस्टेंट के हैं। कुल रिक्त पदों की संख्या 495 है। इसके लिए योग्य उम्मीदवार 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। साइंटिस्ट (scientist) के पोस्ट के लिए बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग और बी टेक पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। जबकि साइंटिफिक टेक्निकल असिस्टेंट के पदों के लिए M.Sc, MCA, B.E., B.Tech पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। हालांकि NIELIT ने पूर्व में ही इन रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे थे। लेकिन अब इसकी आवेदन की तिथि को और आगे बढ़ा दिया गया है। ताकि और भी बचें हुए योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सके।