Satpura Tap Vidyut Grah सारनी ने बनाया 100 दिनों का सतत् बिजली उत्पादन का नया रिकार्ड

जबलपुर दर्पण। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की 250 मेगावाट स्थापित क्षमता की यूनिट क्रमांक 10 ने तमाम विपरीत परिस्थि‍तियों के बीच 100 दिनों का लगातार विद्युत उत्पादन करने का नया कीर्तिमान बनाया है। यह यूनिट पिछले 22जनवरी 2022 से आज तक निर्बाध बिजली उत्पादन कर रही है।

Satpura Tap Vidyut Grah सारनी ने बनाया 100 दिनों का सतत् बिजली उत्पादन का नया रिकार्ड

इस दौरान यूनिट का प्लांट अवलेबिलिटी फेक्टर (पीएएफ) 100.09 प्रतिशत, प्लांट लोड फेक्टर(पीएलएफ) 97.36 प्रतिशत व ऑक्जलरी कंजम्पशन 7.86 प्रतिशत रहा।उल्लेखनीय है कि सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की यह यूनिट 13 अगस्त 2013 को क्रिायाशील हुई थी। दो यूनिट भी कर रहीं 185 व 165 दिन से सतत् बिजली उत्पादन-मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी की दो विद्युत यूनिट ने भी सतत् बिजली उत्पादन करने के नए रिकार्ड कायम किए। सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की 250 मेगावाट क्षमता की यूनिट क्रमांक 11 पिछले 185 दिनों से और सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना डोंगलिया (खंडवा) की 600 मेगावाट क्षमता की यूनिट क्रमांक एक पिछले 165 दिनों से लगातार बिजली उत्पादन कर रही हैं। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय दुबे एवं मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह ने सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की यूनिट 10 द्वारा 100 दिनों के सतत् विद्युत उत्पादन के कीर्तिमान पर हर्ष व्यक्त किया है।

उन्होंने सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के समस्त अभ‍ियंताओं व कार्मिकों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि भविष्य में भी सारनी ताप विद्युत गृह बिजली उत्पादन के नए कीर्तिमान स्थापित करने की दिशा में अग्रसर होगा।

Leave a Comment