Sourav Ganguly Health Update : भारत में किसी भी अन्य स्पोर्ट्स से ज्यादा महत्व क्रिकेट को दिया जाता है। वर्ल्डकप से ज्यादा लोग आईपीएल में रुचि लेने लगे हैं, जो BCCI के द्वारा करवाया जाने वाला एक टी20 टूर्नामेंट है और देश के कई राज्यों के टीम के बीच खेला जाता है। हाल ही में क्रिकेट की दुनिया से लोगों को चौका देने वाली खबर सामने आई है। भारत के पूर्व कप्तान और BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के अध्यक्ष सौरव गांगुली को हल्का हार्ट अटैक आया। इसके बाद उन्हें तुरन्त कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जिम में वर्कआउट के दौरान बिगड़ी थी सौरव गांगुली की तबियत
बताया जा रहा है कि शनिवार के दिन वर्कआउट के दौरान अचानक सौरव गांगुली की तबियत बिगड़ने लगी थी। सौरव गांगुली को तबियत बिगड़ने के तुरन्त बाद ही उनके सहयोगियों ने कोलकाता के विश्वसनीय और लोकप्रिय अस्पताल वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती करवाया दिया। अस्पताल में सौरव का इलाज करने वाले डॉक्टर आफताब खान ने Sourav Ganguly Health Update के बारे में पूछे जाने पर कहा कि ‘उनकी एंजियोप्लास्टी हुई है और वह अब स्थिर हालत में हैं’। डॉक्टर ने यह भी बताया कि उन पर 24 घण्टे नज़र रखी जा रही है ताकि उनकी अच्छे से जांच की जा सके।
Sad to hear that @SGanguly99 suffered a mild cardiac arrest and has been admitted to hospital.
Wishing him a speedy and full recovery. My thoughts and prayers are with him and his family!
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) January 2, 2021
Sourav Ganguly Health Update: अब स्थिर हालत में हैं सौरव गांगुली
सौरव गांगुली का इलाज जिस अस्पताल में चल रहा है उसके एक डॉक्टर आफताब खान ने अपडेट दी है कि सौरव गांगुली स्थिर हालत में हैं। डॉक्टर ने बताया कि गांगुली की एंजियोप्लास्टी की गई जिसके बाद दिल की नसों में स्टेंट डाला गया। फिलहाल सौरव गांगुली बिलकुल ठीक हैं। Sourav Ganguly Health Update को लेकर डॉक्टर ने यह भी कहा था कि उनका ब्लॉकेज क्रिटिक था। जानकारी के लिए बता दें कि सौरव गांगुली पर अचानक आयी इस स्वास्थ्य समस्या पर क्रिकेट जगत के कई सितारों सहित पाश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी सहानुभूति जताई है। उनके लाखो फैंस ने उनके स्वस्थ होने की कामना की और आखिरकार उनकी हालत स्थिर है।