Sbi Bank – एसबीआई के खाता धारक घर पर बैठे बैठे अपने बैंक अकाउंट की जानकारी कैसे प्राप्त करे 

Sbi Bank – एसबीआई के खाता धारक घर पर बैठे बैठे अपने बैंक अकाउंट की जानकारी कैसे प्राप्त करे। 

SBI Bank Account Balance & Transaction Details, State Bank of India (SBI) Customer Check Account Balance your Mobile Phone, भारतीय स्टेट बैंक के Customer घर बैठे अपने खाते की राशि देख सकते है। और अपने बैंक अकाउंट का पूरा लेन देन देख सकते है। 

भारतीय स्टेट बैंक के खाता धारक कैसे जाने अपने अकाउंट की सम्पूर्ण जानकारी  

दोस्तों यह सुविधा देश में फेल रही कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है, क्योंकि Customer अपने Account में जमा राशि को देखने के लिए Bank में जाता है। जिससे Bank में भीड़ ज्यादा हो जाती है। भीड़ कम करने के लिए और कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए भारतीय स्टेट बैंक द्वारा सुविधा देश में अपनी सभी ब्रांचो में शुरू कर दी गई है। जिससे खाताधारकों को अपने अकाउंट को चेक करने में राहत मिल जायगी। बैंक में जाने की जरूरत नहीं रहेगी। 

इसमें आप अपने बैंक Account में दिए गए मोबाइल Number से कॉल कर अपने बचत खाते में जमा शेष राशि देख सकते है। इसके अलावा आप अपने खाते के पिछले पांच Transction की जानकारी भी प्राफ्त कर सकते है। यह सुविधा केवल बचत खाता धारक के लिए ही उपलब्ध रहेगी। 

कैसे देखे एक क्लिक से अपने Account में जमा राशि 

सबसे पहले आप SBI Bank द्वारा दिए गए नंबर को अपने Mobile में डायल करे। जो निचे आप को दिए गए है 

180042538000 या 1800112211 

Sbi Bank
 

Enter detail

उसके बाद में आपको कुछ जानकारी पूछी जाएगी वह जानकारी आपको बतानी होगी- जैसे की आपका खाता किस प्रकार का है। 

Check your last five Transaction

आप केवल अपने खाते में जमा राशि को ही देखना चाहते या फिर पिछले पांच Transaction भी देखना चाहते है। इस प्रकार से आप को पूछा जायेगा फिर। 

Mobile Massage

आपसे पूछी गई जानकारी आपके द्वारा बताने के बाद आपके Mobile पर एक मेसेज आएगा। 

Check your account balance

फिर इस मैसेज के बाद आप के बैंक अकाउंट का बेलेन्स बता दिया जायेगा। 

एसबीआई बैंक खाते में जमा राशि से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल?

में मेरा खाते में जमा राशि को कैसे देख सकता हूँ ?

आप अपने Register Mobile Number से 180042538000 या 1800112211 पर कॉल कर के अपने बचत खाते में जमा राशि को देख सकते है |

क्या इसमें चालू खाता धारक भी अपने खाते में जमा Balance Check कर सकता है क्या। 

नहीं, यह सुविधा केवल बचत खाता धारको के लिए ही उपलब्ध करवाई गयी है। 

यह सुविधा कौन-कौन सी भाषा में उपलब्ध है ?

जितनी भाषाओं में बैंक के कार्य किया जाता है। उन सभी भाषा में यह सुविधा उपल्ब्ध है।  

क्या भारतीय स्टेट बैंक द्वारा कैश का भुगतान देने की सुविधा ग्राहक के घर तक दी जाती है?

हाँ जी, लेकिन यह सुविधा केवल कुछ ही ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। लेकिन इस के लिए बैंक के कुछ नियम वह शर्त का पालन करना होता है। 

Leave a Comment