SBI Launches Online Savings Bank Account Through Yono App: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने इंस्टा सेविंग बैंकिंग अकाउंट (Insta Saving Bank Account) को फिर से शुरू किया है। यह अकाउंट उन लोगों के लिए उपयोगी है जो बैंक के इंटीग्रेटेड बैंकिंग और लाइफस्टाइल प्लेटफार्म Yono के जरिये ऑनलाइन अकाउंट खोलना चाहते हैं। इस प्लेटफॉर्म के जरिये खाताधारक घर बैठे ऑनलाइन अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं। और अगर आप इसके माध्यम से अपना खाता खुलवाना चाहते हैं तो आपको किसी कागज की जरूरत नहीं होगी, यानि कि यह कागज रहित होगा और सिर्फ पैन कार्ड और आधार नंबर के जरिये तुरंत डिजिटल सेविंग्स अकाउंट खोला जा सकता है।
SBI इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट को कस्टमर्स के लिए आधार बेस्ड तत्काल डिजिटल बचत अकॉउंट के रूप में जाना जाता है। सभी ग्राहक YONO प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन अकाउंट खोल सकते हैं। यह सेवा सिर्फ पैन कार्ड (PAN Card) और आधार कार्ड नंबर (Aadhaar Card Number) से ही खोला जा सकता है। SBI Insta Saving Bank Account कस्टमर्स को 24×7 बैंकिंग सर्विस देती है। यानि कि इंस्टा सेविंग बैंकिंग अकाउंट 24 घंटे सातों दिन काम करेगा। SBI इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट के सभी नवीन खाताधारकों को बुनियादी व्यक्तिगत RuPay ATM-cum-डेबिट कार्ड भी जारी करेगा।
ट्विटर हैंडल के जरिये बैंक ने इस बात की पुस्टि दी कि “इस खाता का नाम इंस्टा सेविंग्स बैंक अकाउंट है, जिसे घर बैठे कोई भी आसानी से खुलवा सकता है। और इसमें मिनिमम बैंलेंस नहीं होने पर बैंक कोई चार्ज भी नहीं वसूलेगा।”
यह खाता कैसे खोलें?
अगर आप इंस्टा सेविंग बैंकिंग अकाउंट खोलना चाहते है तो इसके लिए आपको SBI योनो एप पर जाना होगा। इसके अलावा आप SBI की वेबसाइट योनो (https://www.sbiyono.sbi) के माध्यम से भी अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि इसमें अगर आपकी अकाउंट खोलने के बाद 1 साल तक केवाईसी (नो योर कस्टमर) पूरी नहीं हो पाती है तो आपका बैंक खाता बंद हो जाएगा।
जानें इस अकाउंट के फायदे
- पेपरलेस अकाउंट ओपनिंग- इसके माध्यम से ग्राहक घर पर बैठकर आसानी से अपना बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं।
- बदल सकते हैं अपना बैंक खाता- अकाउंट ओपन करने के 1 साल के अंदर रेगुलर सेविंग्स अकाउंट या डिजिटल सेविंग्स खाते में बदलवा सकते हैं।
- नो मिनिमम बैलेंस- अगर आप अपना मिनिमम बैलेंस मेन्टेन नहीं रख पाते हैं तो भी बैंक आपसे कोई चार्ज नहीं लेगा।
- 1 लाख रुपये तक रख सकते हैं- इस अकाउंट में आपको 1 लाख रुपये तक का बैलेंस रखने की सुविधा मिलेगी।
जानें इससे सम्बंधित कुछ जरूरी बातें
- अगर आप 18 साल से ऊपर के भारतीय नागरिक हैं तो आप यह अकाउंट खोल सकते हैं।
- इंस्टाअकाउंट सिंगल ऑपरेटिंग अकाउंट है, और आप इसे ज्वाइंट खाते के तौर पर नहीं खोल सकता हैं।
- यह खाता खोलते समय नॉमिनी बनाना अनिवार्य है।
- ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) बेस्ड ई-केवाईसी के माध्यम से अकाउंट ओपनिंग, ब्रांच में जाकर फुल KYC कराना जरूरी है।
- यह अकाउंट खोलने के लिए आपको आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और पैन कार्ड की आवश्यकता है।