School Reopening Date: जनवरी 2021 से इन राज्यों में खुल रहे हैं स्कूल, जानें किन राज्यों ने दिया आदेश

School Reopening Date, School Kab Khlenge: कोरोना के कारण हुए लोकडाउन की वजह से लम्बे समय तक स्कूल बंद रहे। अधिकतर संस्थानों ने वैसे तो ऑनलाइन क्लास जारी रखा, लेकिन फिर भी रिपोर्ट की मानें तो ऑनलाइन क्लास से गुणवत्ताओ में वह निखार नहीं आता है जो सामान्य कक्षाओं में देखा जा सकता है। कई राज्यों में पहले ही स्कूल और कॉलेज खोले जा चुके हैं लेकिन अभी कुछ राज्य ऐसे हैं जो इस विषय पर विचार कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने कहा है कि राज्य सरकारें अपने अनुसार इस विषय पर फैसला ले सकती है। जनवरी से कई राज्यों में स्कूल शुरू होने वाले हैं (School Kab Khulenge)। चलिये जानते है उनके बारे में!

School Kab Khulenge: 4 जनवरी से इन राज्यों में खुल रहे हैं स्कूल

बिहार सरकार पहले ही आधिकारिक तौर पर 4 जनवरी से सरकारी स्कूलों और कोचिंग सेंटर्स को खोलने का आदेश जारी कर चुकी हैं। ऐसे में 4 जनवरी 2021 से पूरे राज्य के सभी सरकारी स्कूलों और कोचिंग सेंटर्स सहित प्राइवेट शिक्षण संस्थानों को भी खोल दिया जाएगा। सरकार ने छात्रों का कोरोना से बचाव के लिए गाइडलाइंस तय की है जिनका सख्ती के साथ पालन किया जाएगा।

राजस्थान में भी 4 जनवरी से स्कूल खुल सकते हैं। अब तक राज्य सरकार की तरफ से तो कोई आदेश नहीं दिया गया है लेकिन मीडिया में यह बात लगातर चल रही है। शिक्षा विभाग ने सभी सदस्यों की सहमति से गाइडलाइंस बनाकर सरकार को सौंपी है और अब आखिरी फैसला प्रदेश के मुख्यमंत्री के हाथों में है। कहा जा रहा है कि 4 जनवरी से राजस्थान में कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक के छात्रों की 3 घण्टे की नियमित कक्षाएं शुरू कर दी जाएगी।

महाराष्ट्र की बात की जाएं तो महाराष्ट्र में भी अगले साल की 4 जनवरी से स्कूलों को शुरू कर दिया जायेगा। महाराष्ट्र में शहरों के प्रधान को आदेश दिया गया है कि वह अपने शहर की कोरोना स्थिति के अनुसार फैसला ले सकते हैं। महाराष्ट्र के ज्यादा से ज्यादा शहर अपने क्षेत्रों में स्कूलों को फिर से खोलने का निर्णय लेने की तैयारी कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र में अधिकतर क्षेत्रों में स्कूल खुलने के बाद टीचर्स का भी कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा।

School Reopening Date

School Reopening Date For All States: अन्य राज्यों का क्या है फैसला?

वही अगर कर्नाटक की बात की जाए तो कर्नाटक में 1 जनवरी से स्कूल खुलने जा रहे हैं। कर्नाटक में 2021 की शुरुआत से केवल 10वीं और 12वीं के छात्रों की कक्षाएं शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि टीएसी के सभी अधिकारियों ने अगले महीने से कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए स्कूलों को फिर से खोलने की सिफारिश मान ली है। जम्मू और कश्मीर में 31 दिसम्बर तक स्कूल बंद रहेंगे। झारखंड में स्कूल पहले ही शुरू कर दिए गए थे।

दिल्ली में वैक्सीन आने के बाद ही इसपर कुछ फैसला किया जाएगा। यूपी में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खुल रहे हैं, और अब 6 से 8 तक की कक्षाएं नियमीत रूप से चालू करने का फैसला लिया जाएगा। मध्य प्रदेश में 18 दिसम्बर से स्कूल खोले जा चुके हैं। 10वीं और 12वीं की नियमित कक्षाएं चल रही है और 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्र हफ्ते में 2 बार स्कूल आ सकेंगे। असम में 1 जनवरी से स्कूल खोले जा रहे हैं। पाश्चिम बंगाल में अब तक इस विषय पर कोई फैसला नही किया गया है।

Leave a Comment