School Kab Khulenge, Reopen Date 2021: लॉकडाउन को लम्बे समय पहले ही हटा दिया था। और अब तो राज्य सरकार या फिर शहर प्रभारी अपने क्षेत्रों में कोरोना के मामलों के अन्य सभी फैसले ले सकते हैं। स्कूल खोलने (School Reopen) को लेकर भी केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों के हाथों में फैसला सौंप दिया है। कई राज्य स्कूल पहले से ही खोल चुके हैं और कुछ ने अब तक कोई फैसला नहीं लिया है। लेकिन कुछ राज्य जनवरी में स्कूल खोलने जा रहे हैं (School Kab Khulenge)। इन राज्यों में कोरोना की गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए स्कूल शुरू किए जाएंगे। अब वैक्सीन भी आ चुकी है और वैक्सिनेशन की प्रक्रिया भी जल्द शुरू हो जाएगी ऐसे में काफी राज्य स्कूल खोल रहे हैं (School Reopening Date 2021)। जनवरी 2021 में 3 राज्य स्कूल खोलने का फैसला कर चुके हैं। चलिये जानते है उनके बारे में!
Bihar Me School Kab Khulenge: बिहार में जनवरी से खुलेंगे स्कूल
बिहार ने 4 जनवरी से स्कूल और कोचिंग सेंटर्स को खोलने की अनुमति दे दी है। बिहार सरकार ने राज्य में मौजूद सभी सरकारी स्कूलों और प्राइवेट कोचिंग सेंटर्स को खोलने का आदेश दिया है। कक्षाओं में 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए 4 जनवरी से ऑफलाइन कक्षाएं लगाई जाएगी। बिहार सरकार के द्वारा सभी उच्च शिक्षण संस्थानों, निजी कोचिंग सेंटरों और इंजीनियरिंग कॉलेजों को निर्देश का पालन करने का आदेश दिया गया है।
School Reopen Date Assam 2021: असम में खुल गए हैं 1 जनवरी से स्कूल
बता दें कि असम में जूनियर कक्षाओं के लिए 1 जनवरी से स्कूल खोल दिये गए हैं। असम में स्कूल खोलने के नियम कुछ इस तरीके से बनाये गए हैं कि कक्षा 8, 10 और 11 के छात्र मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को अपनी क्लासेज ले सकेंगे। वहीं कक्षा 6, 7, 9 और 12वीं के छात्र सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को अपनी कक्षाएं ले सकेंगे। इस तरह से असम में स्कूल लगातर चलाये जाएंगे।
Karnataka School Reopening Date: कर्नाटक में भी खोले गए 1 जनवरी से स्कूल
देश के सबसे एडवांस राज्यों की लिस्ट में शामिल कर्नाटक में भी 1 जनवरी से ही स्कूल खोल दिये गए हैं। स्कूल आने के लिए माता पिता की लिखित अनुमति की आवश्यकता होगी। कर्नाटक में 10वीं से 12वीं कक्षाओं के लिए फिर से स्कूल खोल दिये गए हैं और साथ में जल्द ही कक्षा 6 से 9 के लिए भी स्कूल खोला जाएगा। वहीं कॉलेजों की बात करें तो राज्य में नवम्बर से ही कॉलेज निरन्तर चालू हैं।
Rajashtan Me Kab khulenge School: राजस्थान में भी खुल सकते हैं स्कूल
राजस्थान के शिक्षा विभाग ने स्कूलों को खोलने की गाइडलाइंस तैयार की है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजस्थान में 4 जनवरी से स्कूल शुरू कर दिए जाएंगे। लेकिन अब तक मुख्यमंत्री का अंतिम फैसला बाकी है। सम्भवनायें है कि राजस्थान में इसी महीने से स्कूल और कॉलेज दोनों शुरू कर दिए जाएंगे। कहा जा रहा है स्कूलों में नियमित 3 घण्टे की क्लास ली जाएगी।