Ajmer Sharif Dargah: अजमेर शरीफ दरगाह में मंदिर होने के दावे के बाद से बढ़ाई गयी सुरक्षा :-
अजमेर शरीफ दरगाह – काशी की ज्ञानवापी, मथुरा की ईदगाह आगरा के ताजमहल के बाद अब अजमेर दरगाह के मंदिर होने का किया जा रहा है दावा इसकी जाँच के लिए राजस्थान के मुख़्यमंत्री और प्रधानमंत्री को पत्र लिख दिया गया है। दावा ये है की अजमेर की शरीफ़ दरगाह में शिवलिंग होने के संकेत बताया गया है। महाराणा प्रताप सेना के पदाधिकारियो ने एक तस्वीर भेजी है,
जिसमे अजमेर दरगाह की खिड़कियों पर स्वस्तिक के बने हुए निशान मिले है। सेना के संस्थापक का दावा है की अजेमर की शरीफ़ दरगाह पर शिव जी का मन्दिर था। जिस के ऊपर दरगाह बना दिया गया है। राजवर्धन सिंह का दावा है की दरगाह में स्वस्तिक चिन्ह का क्या काम ? यह जाँच का विषय है, हमने मुद्दा उठाया है. सरकार को इस मामले में जाँच करनी चाहिये महारणा प्रताप सेना ने राज्य सरकार केंद्र सरकार राज्यपाल को पत्र लिखा है जसके चलते अब दरगाह की सुरक्षा और भी अलर्ट कर दी गयी है।
सुरक्षा पर अधिकारी :-
अजमेर की दरगाह से जुड़े इस नये दावे के बाद अजमेर जिला प्रशासन अलर्ट पर है. अजमेर दरगाह की सुरक्षा बड़ा दी गयी है। आला अधिकारी भी दरगाह का दौरा लगातार कर रहे है। दरगाह के आस पास में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है गुरूवार को अजमेर के एसडीएम सिटी भावना गर्ग ने भी दरगाह का दौरा किया और सुऱक्षा वव्यस्था का जायजा लिया।
यह भी पढ़े – सपना चौधरी लचकती कमर ने दिखाए दिल को चीर देने वाले मूव्स ‘तू चीज़ लाज़वाब’