Seema Haider Dance Video: जेठानी और सीमा के बीच हुआ डांस कंपटीशन, सीमा ने ऐसी दी जेठानी को मात!

Seema Haider Dance Video: इन दिनों सोशल मीडिया कोई सबसे ज्यादा सुर्खियों में है तो वो है सीमा और सचिन। पाकिस्तान से बिना पासपोर्ट और वीजा के आई सीमा हैदर और ग्रेटर नोएडा पास के गांव का रहने वाला सचिन मीणा पिछले कुछ समय में सबसे ज्यादा वायरल हुए हैं, ऑनलाइन गेम पबजी खेलते-खेलते शुरू हुई सचिन-सीमा की लव स्टोरी से हर कोई वाकिफ है, इन दोनों की लव स्टोरी ने देश में खूब हड़कंप मचाया।

जब सीमा की सच्चाई सामने आई कि वह बिना बीजा और पासपोर्ट के अपने चार बच्चों को लेकर भारत आई है तो वो सरकार की निगरानी में आ गई, जिसके बाद उनसे खूब पूछताछ की गई, इतना ही नहीं बल्कि यहां तक कहा जाने लगा कि सीमा हैदर एक पाकिस्तानी जासूस है, लेकिन कोई शबूत ना मिले और इन्हें रिहा कर दिया गया और अब सचिन और सीमा एक साथ अपना जीवन बिता रहे हैं।

Also Read  Tripura CM Update त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री माणिक साहा होंगे: 2023 में होने हैं विधानसभा चुनाव

ये भी पढ़े – Avneet Kaur Birthday Pics: 22 साल की उम्र में अवनीत कौर ने कराई होटो की सर्जरीे? फोटोस देखकर लोगों ने किया ट्रोल!

बता दे सीमा ने सोशल मीडिया पर भी अपना अकाउंट बनाया है और वहां इन्होंने एक अच्छी फैन फॉलोइंग हासिल कर ली है, सीमा वहां अक्सर अपनी डांस वीडियो और पति सचिन और देवर और देवरानी के साथ वीडियो बनाती रहती है। अभी हाल ही में इन्होंने एक डांस वीडियो (Seema Haider Dance Video) शेयर किया है, जिसमें वह एक औरत के साथ डांस करती नजर आ रही है लोगों का कहना है कि यह कोई और नहीं बल्कि उनकी जेठानी है।

Also Read  Funny Video : लड़की इंस्टाग्राम रील बना रही थी उसी वक्त भड़का सांड आप लोग भी हो जाओगे हैरान देखने के बाद पूरा वीडियो 

जेठानी के साथ सीमा हैदर ने लगाए ठुमके!

(Seema Haider Dance Video) जेठानी के साथ सीमा हैदर ने लगाए ठुमके!

Seema Haider Viral Video में सीमा और उनकी जेठानी जबरदस्त डांस करती नज़र आ रही है, लेकिन इस दौरान सीमा के ठुमके लाजवाब लग रहे हैं, वीडियो में देखा जा सकता है की शुरुआत में तो उनकी जेठानी भी उन्हें टक्कर देती है लेकिन बाद में वह डांस करना बंद कर देती है लेकिन सीमा फिर भी नाचती रहती है, सीमा हैदर और उनकी जेठानी के इस डांस वीडियो को देखने के बाद लोगों को कहना है कि सीमा ने इस डांस कंपटीशन में बाजी मार ली है।

ये भी पढ़े – Aashika Bhatia की Story के अनसुने किस्से! छोटी उम्र में हासिल की है बड़ी सफलता! जीवनी, नेटवर्थ, कैरियर 

सोशल मीडिया पर शेयर की डांस वीडियो!

सीमा हैदर का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, बता दे इस वीडियो को सीमा ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम Seema Meena Sachin Meena पर शेयर किया है और वहां उनके एक लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हो रहे हैं।

Also Read  अजय देवगन की पत्नी काजोल भी हो गयी उप्स मूमेंट का शिकार देखिए क्या हुआ काजोल के साथ।  

ये भी पढ़े – पलक तिवारी Story, Palak Tiwari Hot Photos ने सोशल मीडिया पर मचाया कहर

Instagram 

Leave a Comment