Share Market Update In Hindi: कोरोना वायरस के कारण देश की कई बड़ी कम्पनियो की हालत बिगड़ गयी है। कई बड़े सेक्टर्स में हड़बड़ी मची हुई है। शेयर बाजार (Share Market) की हालत भी खराब सी लग रही है। यह कहा जा सकता है भारत के साथ पूरी विश्व की इकॉनमी गड़बड़ा रही है। इसी बीच में घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट की तरफ एक नई खबर सामने आयी है। दरअसल भारती इंफ्राटेल, वेदांता, जी एंटरटेनमेंट, टाटा मोटर्स और गेल इंडिया जैसी कम्पनियो की निफ्टी 50 के इंडेक्स से छुट्टी होने वाली है।
कोरोना वायरस के कारण गिरा शेयर बाजार
साल 2020 कई कारणों से भारतीय इकॉनमी के अनुसार काफी बुरा रहा है। पहले यस बैंक को निफ्टी 50 इंडेक्स से बाहर कर दिया गया था। यस बैंक की जगह इंडेक्स में श्री सीमेंट को शामिल किया गया था जो की देश की बड़ी कंपनियों में से एक है। जनवरी में बनाये गए आकड़ो के हिसाब से शेयर मार्केट इस समय काफी ज्यादा नीचे गिर चुका है। शेयर बाजार फिलहाल करीब 25 फीसदी तक नीचे कारोबार कर रहा है। पिछले कुछ समय में बाजार ने थोड़ा उछाल मारा है लेकिन अब भी स्थिति कमजोर जैसी ही है।
इन कंपनियों की होगी निफ्टी 50 इंडेक्स से छुट्टी
भारत की ब्रोकर फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट के मुताबिक भारती इंफ्राटेल, वेदांता, जी एंटरटेनमेंट, टाटा मोटर्स और गेल इंडिया की इस बार निफ्टी 50 इंडेक्स से छुट्टी होने वाली है। दरअसल शेयर बाजार में आयी भारी गिरावटों की वजह से कंपनियों की हालत खराब हो गयी है। इस वजह से कंपनियों की निफ्टी 59 इंडेक्स से छुट्टी हो सकती है। कहा जा रहा है कि इन कंपनियों का शेयरों का फ्री-फ्लोट मार्केटकैप और औसत फ्री-फ्लोट मार्केटकैप आगामी समय में कम रहेगा।
जानकारी के अनुसार सितम्बर में 5 में से 3 कंपनियों का छुटकारा पक्का है। बता दें कि यह बाजार के अब तक के सबसे बड़े असन्तुलन में से एक है। इन 3 कंपनियों की जगह भरपाई में अन्य तीन कम्पनियो को इंडेक्स में शामिल किया जाएगा।
यह कंपनियां होगी निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल
आईसीआईसीआई डायरेक्ट के अनुसार आगामी समय में निफ्टी 59 इंडेक्स में से भारती इंफ्राटेल, वेदांता, जी एंटरटेनमेंट, टाटा मोटर्स और गेल इंडिया में से तीन कंपनियों की छुट्टी हो जाएगी। इन कंपनियों की भरपाई करनेके लिए इंडेक्स में अन्य कंपनियों को शामिल किया जाएगा। इन कंपनियों की लिस्ट में एवेन्यू सुपरमार्ट्स का नाम सबसे आगे है। लेकिन कम्पनी के शेयर वायदा कारोबार में शामिल न होने के कारण दावा कमजोर लग रहा है।
लेकिन इस समय निफ्टी 59 इंडेक्स की भरपाई करने के लिए डिविज लैब्स, एचडीएफसी लाइफ, डाबर इंडिया और एसबीआई लाइफ आदि कंपनियां मौजूद हैं। इन कंपनियों में से कुछ विशेष कंपनियों को इंडेक्स में शामिल किया जाएगा।
लम्बे समय तक रहेगा बाजार पर प्रभाव
इस समय शेयर बाजार (Share Market) की स्थिति काफी कमजोर हो चुकी है। इसका एकमात्र कारण लोगो के एक्टिव न होने की वजह से कंपनियों का सन्तुलन बिगड़ना है। लेकिन बेहतरीन बात तो यह है कि सभी कंपनियां लॉकडाउन को सपोर्ट कर रही हैं और सरकार की मदद कर रही हैं। क्योंकि लोगो का होना अधिक आवश्यक है। शेयर बाजार में आयी इस गड़बड़ का प्रभाव लम्बे समय तक रहने वाला है। ऐसा नही है कि शेयर मार्केट में उछाल नही आ पायेगा लेकिन इसमें समय जरूर लगेगा।