शेरिका डी अरमास का 26 साल की उम्र में निधन, पूर्व मिस वर्ल्ड कंटेस्टेंट ने दुनिया को अलविदा कहा – साल 2015 में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में उरुग्वे को रिप्रेजेंट करने वाली पूर्व मिस वर्ल्ड कंटेस्टेंट शेरिका डी अरमास (Sherika De Armas) ने 26 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा दिया। शेरिका डी अरमास सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित थी। उनके निधन की खबर से तमाम फैंस और सेलिब्रिटी जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। और हर कोई उनके आकस्मिक निधन से दुखी और आश्चर्यचकित है।
शेरिका डी अरमास (Sherika De Armas) का सपना था मॉडल बनाना –
2015 में चीन में आयोजित मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भाग लेने वाली शेरिका डी अरमास उस समय टॉप 30 मॉडल में भी जगह नहीं बन पाई थी। 2015 में वर्ल्ड कंपटीशन में भाग लेने वाली शेरिका डी अरमास (Sherika De Armas) उस वक्त केवल 18 साल की लड़कियों में शामिल 6 लड़कियों में से एक थी।
उस वक्त एक न्यूज़ को इंटरव्यू देते हुए उन्होंने कहा था कि मेरा सपना हमेशा से एक मॉडल बना था चाहे वह कोई ब्यूटी मॉडल हो या ऐड मॉडल हो या फिर एक कैटलॉग मॉडल ही क्यों ना हो मुझे फैशन से जुड़ी हर चीज से प्यार है। उनका मानना था कि सौंदर्य प्रतियोगिता के जुड़ी हर लड़की का सपना मिस यूनिवर्स में भाग लेना होता है। मिस यूनिवर्स जैसे चुनौती भरे कंपटीशन में भाग लेना और इस अनुभव को जीना मेरे लिए खुशी की बात है।
शे डे अरमास स्टूडियो नाम से लंच की थी अपनी मेक-अप लाइन, सर्वाइकल कैंसर ने काट दी लाइफ लाइन –
Sherika De Armas ने शे डे अरमास स्टूडियो नाम से अपनी मेकअप लाइन लॉन्च की थी। यहां वह हेयर और पर्सनल केयर से संबंधित प्रोडक्ट को सेल करती थी। Sherika De Armas पेरेज़ स्क्रेमिनी फाउंडेशन से भी जुड़ी थी, जो कि कैंसर से पीड़ित बच्चों का इलाज करता था। Sherika सर्वाइकल कैंसर से जिंदगी की लड़ाई हार गई और 26 साल की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया।