Watch Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Promo: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आ चुका है तगड़ा ट्विस्ट, होगी ‘नायरा’ की मौत

Watch Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Promo: टीवी चैनल स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) सबसे लंबे समय तक चलने वाले और सबसे अधिक देखे जाने वाले सीरियल्स में से एक है। समय के साथ सीरियल में किरदार भी चेंज हुए। कुछ सालों पहले मुख्य किरदार हिना खान के द्वारा निभाया जाने वाला ‘अक्षरा’ का था और शिवांगी जोशी के द्वारा निभाया जा रहा ‘नायरा’ का है। यह सीरियल लॉकडाउन के दौरान भी अच्छी टीआरपी प्राप्त करने में सफल रहा। शो में अब जल्द ही एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है, क्योंकि मुख्य किरदार नायरा की जल्द ही मौत होने वाली है। इस ट्विस्ट का प्रोमो जारी कर दिया गया है।

नायरा के बिना कार्तिक का रहना हो जाएगा मुश्किल?

ये रिश्ता क्या कहलाता हैं में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेगा जब शो मव शिवांगी जोशी के किरदार ‘नायरा’ को मार दिया जाएगा। शिवांगी के अलावा शो का मुख्य किरदार कार्तिक है। मोहसिन खान (Mohsin Khan) के द्वारा निभाया जा रहा कार्तिक का किरदार नायरा से बेहद प्यार करता है। नायरा के जाने के बाद कार्तिक का रहना काफी मुश्किल हो जाएगा। प्रोमो में कार्तिक ‘नायरा’ का अंतिम संस्कार करते हुए नजर आ रहा है। इस प्रोमो में कार्तिक के शब्दों में साफ सुना जा सकता है कि ‘सब तुमने सिखाया था, अब अकेले रहना कौन सिखाएगा’। इससे पता चलता है कि नायरा के जाने से कार्तिक काफी दुःखी है।

क्या शिवांगी जोशी का रोल हो गया खत्म?

अगर 3 गहनतर की फिल्म में एक बार कोई मर जाता है, तो उसका रोल भी मर जाता है लेकिन सीरियल्स और कहानियों में ऐसा नहीं होता। सीरियल्स में कब क्या हो जाये, कुछ नहीं कहा जा सकता है। स्टार प्लस के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस ट्विस्ट का प्रोमो शेयर किया गया है। इस प्रोमो के कैप्शन में ‘कार्तिक को कहनी होगी, जिंदगी की सबसे मुश्‍क‍िल अलविदा! क्‍या रह पाएगा वो, हो कर नायरा जुदा’ लिखा हुआ है, लेकिन अभी यह कन्फर्म नहीं कहा जा सकता है कि शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) का किरदार खत्म हो गया या फिर नहीं! लेकिन एक्सपर्ट्स की मानें तो ऐसा होना थोड़ा मुश्किल है।

Watch Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Promo

शो की कहानी में फिलहाल कार्तिक और नायरा की लव लाइफ में थोड़ी सी चिंता बनी हुई है। शो में कुछ समय पहले एक नया किरदार इंट्रोड्यूस किया गया था जो था ‘डॉक्टर रिद्धिमा’! इस किरदार ने आते ही कार्तिक और नायरा के बीच मे दूरियां पैदा करनी शुरू कर दी। नायरा की मौत से सीरियल में जबरदस्त ट्विस्ट आएगा, और काफी कुछ बदल जायेगा। कार्तिक को नायरा की अहमियत पता चलेगी और नायरा के लिए उसका प्यार और भी बढ़ जाएगा। फिलहाल जब तक यह एपिसोड्स टेलीकास्ट नहीं हो जाता तब तक आगे के बारे में कुछ कहना मुश्किल है, लेकिन यह जरूर कहा जा सकता है कि शो की टीआरपी ऊपर उठने वाली है।

Leave a Comment