सुशांत के नाम हुए सड़क और चौक, अब सीबीआई जांच की मांग

Shushant Singh Rajput gets road and chauk name: साल 2020 पूरी दुनिया के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए भी खराब साबित हुआ है। इस साल कोरोनावायरस के कारण न केवल काफी फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई बल्कि कई फिल्में फ्लॉप भी हुई। वहीं दूसरी तरफ इस साल काफी सारे बॉलीवुड सितारे दुनिया छोड़कर चले गए। इरफान खान और ऋषि कपूर का निधन हुआ तो सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड कर लिया। सुशांत की सुसाइड का कारण अब तक साफ नहीं हुआ है लेकिन यह बात कंफर्म है कि वह डिप्रेशन में थे। सुशांत के फैंस उन्हें ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

सुशांत के नाम का चौक और सड़क

काफी सारे लोगों को यह बात पता नहीं होगी कि सुशांत सिंह राजपूत बिहार से थे। भले ही सुशांत दुनिया को छोड़ कर चले गए लेकिन फैंस के दिलों में वह अब भी राज कर रहे हैं। सुशांत की याद में मेयर सविता सिंह ने नगर निगम की तरफ से फोर्ड कम्पनी चौक का नाम बदलकर सुशांत सिंह राजपूत चौक कर दिया। इतना ही नही बल्कि सुशांत को श्रद्धांजलि देते हुए मधुबनी चौक से माता चौक जाने वाली सड़क को भी सुशांत सिंह राजपूत पथ नाम दिया गया है।

लोग सुशांत को अपने-अपने अंदाज में श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सुशांत की याद में चौक और सड़क का नाम बदला गया। सुशांत के फैंस सुशांत सिंह राजपूत चौक और सुशांत सिंह राजपूत पद के बोर्ड की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं जो तेजी से वायरल हो रही है।

सुशांत के केस में सीबीआई की मांग

बता दें कि मेयर सविता सिंह सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु पर काफी गम्भीर हैं। उन्होंने सुशांत की सुसाइड पर कड़े कदम उठाते हुए भारत सरकार से इस केस पर सीबीआई जांच की मांग की है। मेयर सविता सिंह ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस बारे में पत्र लिखा और सुशांत के सुसाइड केस पर सीबीआई जांच करवाने की मांग की।

पुलिस कार्यवाही कहां तक पहुंची?

कोरोना पेंडेमिक के बीच 14 जून को सुशांत ने अपने मुम्बई स्थित घर पर आत्महत्या की। उनके पोस्टमार्टम से यह पता लगा की उनकी मौत फांसी लगाने की वजह से हुई हैं। सुशांत के घर पर मिली दवाओं और डॉक्टर की पर्चियों से यह बात साबित हुई है कि वह पिछले काफी समय से डिप्रेशन में थे। पिछले कुछ समय से उनका यह बर्ताव भी इस बात को जाहिर कर रहा था। लेकिन पुलिस अब तक सुसाइड का कन्फर्म कारण नहीं जान सकी है।

पुलिस ने अब तक इस केस में 34 लोगों का बयान लिया है। जिन लोगों का बयान लिया गया है उनमे घरेलू स्टाफ, मैनेजर, पीआर टीम, एक्स मैनेजर आदि शामिल थे। इसके अलावा दावों के मुताबिक सुशांत के करियर में रुकावट बनने वाले लोगों से भी पुलिस सवाल जवाब कर रही है। भंसाली से भी सुशांत की जगह रणवीर को रिप्लेस करने के कारण सवाल जवाब किये गए। इसके अलावा कंगना रनौत और शेखर सुमन भी सुशांत की सुसाइड के पीछे बॉलीवुड के नेपोटिज्म को ही सपोर्ट कर रहे हैैं।

Leave a Comment