Shweta Basu Prasad – स्कूल यूनिफॉर्म वाली यह बच्ची बड़ी होकर फिल्मों और वेब सीरीज में मचा रही है धमाल, जानें कौन है ये अभिनेत्री।

Shweta Basu Prasad – आज हम आपको बातएंगे ऐसी अभिनेत्री के बारे में जो काफी समय से बॉलीवुड में है। पहले से अभी तक का फरक बस इतना है की पहले वह स्कूल ड्रेस में एक बच्ची का रोल करती थी और अब वह फिल्मों और एडल्ट वेब सीरीज में काम करने लगी हैं। 

यह भी पढ़ें – शादी के बाद और भी हसीन हुई टीवी की नागिन मौनी रॉय,

Shweta Basu Prasad – अभिनेत्री ने साउथ की फिल्मों में भी किया है अभिनय

स्कूल यूनिफॉर्म में दिख रही यह बच्ची बड़ी होकर फिल्मों और वेब सीरीज में धमाल मचा रही है। एक युवा लड़की के रूप में स्कूल की वर्दी पहने और उसके बालों में चोटी के साथ, यह प्यारी छोटी लड़की एक सुंदर और ग्लैमरस महिला बन गई है। वह साउथ की फिल्मों से लेकर टीवी शोज और वेब सीरीज तक हर चीज में धमाल मचा रही हैं। इस लड़की की फोटो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है और लोग उसे पहचानने की कोशिश कर रहे हैं।

Shweta Basu Prasad – जानें श्वेता बसु प्रसाद कौन है ?

बता दें, श्वेता बसु प्रसाद का जन्म 11 जनवरी 1991 को जमशेदपुर में हुआ था। श्वेता बचपन में अपने परिवार के साथ मुंबई चली गईं। श्वेता ने अपने करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में की थी, लेकिन जल्द ही वह फिल्म में भी आ गईं। 2000 में, वह शाहरुख खान की फिल्म फिर भी दिल है हिंदुस्तानी में भी दिखाई दीं। बचपन में यह लड़की बहुत ही सिंपल और क्यूट लगती थी लेकिन जैसे-जैसे वह बड़ी होती गई उसके फैन्स उसे पहचान नहीं पाए। यह प्रतिभाशाली युवा अभिनेत्री श्वेता बसु प्रसाद की बचपन की तस्वीर है, जो हाल ही में वेब प्लेटफॉर्म पर कई शो में दिखाई दे चुकी हैं। 

काम के मोर्चे पर श्वेता बसु प्रसाद – 

Shweta Basu Prasad – विशाल भारद्वाज की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘मकड़ी’ ने उन्हें दोहरी भूमिका में दिखाया। इसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट श्वेता कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं। “कहानी घर घर की”, “करिश्मा का करिश्मा”, “श कोई है” और “चंद्रनंदिनी” कुछ ऐसे शो थे जिनमें वह एकता कपूर के साथ दिखाई दीं। उनके काम को काफी पसंद किया गया था और यह शो काफी लोकप्रिय भी हुआ था। वह जल्द ही नेटफ्लिक्स की सीरीज “सीए टॉपर त्रिभुवन मिश्रा” में दिखाई देंगी।

Leave a Comment