सोनी सब का सीरियल सब सतरंगी में श्वेता को लगा करंट :-
सोनी सब पर अभी कुछ दिनों पहले नया सीरियल लॉन्च किया गया है स्लाइस-ऑफ-लाइफ शो सब सतरंगी मज़ेदार कहानियों के साथ साथ बच्चो से लेकर बड़ो तक के दिलो पर राज कर रहा है। राज करने का मुख्य कारण यही है की ये अपनी कहानियों में नया-नया ट्विस्ट अपने दर्शकों को दिखाकर के उनको प्रभावित करता रहता है अब हम को आगे की बात बताते है इस बात को सुनने के लिए काफी उत्सक होंगे की कहानी में आगे क्युआ होने वाला है इसी लिए हम आपको बताते है इस कहानी के अनुसार श्वेता के पास एक धमकी भरा कॉल आता है। कॉल में उसे कहा जाता है की यदि तुम अपनी माँ की जान बचानी है तो होटल में आजाये। इस बात को सुन कर श्वेता होटल जाती है लेकिन उसके पीछे पीछे मन्नू भी होटल के लिए निकल जाता है। श्वेता होटल पहुँच जाती है और जिस गुंडे का कॉल आया था उसके रूम की और चली जाती है। और उसके रूम में अपना कदम रक देती है कदम रकते ही एक नकाब पहने हुए गुंडा उस होटल के कमरे का गर्त बंद कर देता है उसके पीछे से,हालाँकि उसके पीछे आ रहे मन्नू दरवाजा पिट था है और बेनकाब करना शुरू कर देता है। हालाँकि गुंडा उस जगह से फरार हो जाता है।
उस के बाद बाद मन्नू आधी रात को उठ कर रसोई घर में चला जाता है। वह एक चाकू को तेज तरीके से पकड़ता है और श्वेता के रूम की तरफ जाता है। आधी रात को श्वेता मन्नू को अपने दरवाजे पर देकर खुश हो जाती है। लेकिन मन्नू उस उस का गला काट देता है इस बात से वह दुखी हो जाती है और यह एक सपना बन जाता है। यह तो आपने अभी तक डेक लिया होगा लेकिन अब हम आपको आगे की घटना बताते है।

क्या श्वेता के करंट के झटके लगगे
अब इस कहानी में आगे आपको देकने को मिलेगा । अब आने वाले एपिसोड में एक अजनबी श्वेता को बताता है कि डैडी उस पर और उसकी मां पर नजर रख रहे हुए हैं। श्वेता बालकनी में कदम रखती है और देखती है कि एक नकाबपोश आदमी जंगल से उसकी जासूसी कर रहा होता है। वह उससे छिपने की कोशिश करती है लेकिन एक तार पर कदम रखती है और बिजली का करंट लग जाता है। उसकी मां चिल्लाती है और पूरा परिवार घबरा जाता है।
क्या श्वेता करंट के झटके से बच पायेगी
यह श्वेता की करंट के कारण मृत्यु हो जायेगी
यदि आपको आगे की और भी कहानी जानना है तो बने रहे हमारे साथ