Simran Khanna Video Viral: टीवी एक्ट्रेस सिमरन खन्ना का वीडियो हुआ इंस्टाग्राम पर वायरल, वीडियो देख आपको भी यकीन नहीं होगा!

टीवी सीरियल “ये रिश्ता क्या कहलाता है” से फेमस होने वाली सिमरन खन्ना अपनी खूबसूरती और सादगी के लिए जानी जाती है उन्होंने यह रिश्ता क्या कहलाता है में  गायत्री गोयनका के किरदार से लोगों के बीच में अपनी एक अलग ही जगह बना ली थी। सिमरन खन्ना काफी समय से टीवी की लाइमलाइट से दूर है लेकिन सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है, और यहां उनकी 1 मिलियन से ज्यादा फैन फॉलोइंग है। 

इन दिनों सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर Simran Khanna का एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। ज्यादातर लोग सुंदर खन्ना को उनके ट्रेडिशनल और सिंपल सोबर लोक के लिए ही जानते हैं लेकिन इस वीडियो में Simran Khanna ने अपने हॉट एंड बोल्ड अंदाज से अपने फैंस को रूबरू कराया। उसके बाद से ही हर कोई यकीन ही नहीं कर पा रहा है कि यह सिमरन खन्ना कर सकती है। 

Also Read  कटरीना कैफ की सिस्टर 'इसाबेल कैफ' के बारे में कुछ तथ्य

सिमरन खन्ना का हॉट एंड बोल्ड अवतार हुआ वायरल, वीडियो देखना भी हुए घायल

सिमरन खन्ना का हॉट एंड बोल्ड अवतार हुआ वायरल, वीडियो देखना भी हुए घायल

टीवी सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है में गायत्री गोयनका का किरदार निभाने वाली सिमरन खन्ना रील लाइफ में भी ज्यादातर ट्रेडिशनल और सिंपल सोबर्स लुक किरदार में ही नजर आती है और इसी के साथ वह अपने रियल लाइफ में भी वैसे ही नजर आती है। सिमरन खन्ना अक्सर अपनी फिटनेस के लिए लोगों के बीच में आकर्षण का केंद्र बनी रहती है। लेकिन इस बार सिमरन खन्ना के इंस्टाग्राम वीडियो ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया। 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Simran Khanna (@simrankhannaofficial)

सिमरन खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने ब्लैक कलर का नाइटी गाउन ओपन करके फोटोशूट करवाया। उनका यह लुक देखकर हर कोई हैरान है की अपने सिंपल सोबर्स लुक से पहचान बनाने वाली सिमरन खन्ना इतनी हॉट एंड बोल्ड लुक में भी देखने को मिल सकती है।  उनके इस पोस्ट पर अब तक 40000 से ज्यादा लाइक आ चुके हैं और हर कोई उनके इस अवतार को देखकर हैरान है और साथ ही साथ अपना प्यार भी उन पर लूटा रहे हैं। 

Also Read  अली गोनी संग जैस्मीन भसीन की शादी: जानिए अली गोनी और जैस्मीन भसीन की शादी कब और कहाँ है तथा अली गोनी और जैस्मीन भसीन की लव स्टोरी के बारे में

ये भी देखे –  Armaan Malik Aashna Shroff Engagement: अरमान मलिक और आशना श्रॉफ की हुई सगाई! जाने कौन है आशना श्रॉफ? 

सिमरन खन्ना (Simran Khanna) करियर और टीवी शो लिस्ट –

सिमरन खन्ना  ने अपने करियर की शुरुआत माता की चौकी  सीरियल से 2009 में की थी। लेकिन उन्हें असली पहचान ये रिश्ता क्या कहलाता है धारावाहिक के जरिए मिली। इसके अलावा उन्होंने कई और धारावाहिक जैसे परमावतार श्री कृष्णा, किस देश में है मेरा दिल, कृष्णाबेन खाखरावाला मे भी काम किया है। 

सिमरन खन्ना ने जय मम्मी दी, द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर, और मिशन मंगल जैसी बॉलीवुड फिल्मों के लिए सहायक निर्देशक के रूप में भी काम कर चुकी है।  

Also Read  Who Is Pavitra Punia: कौन है पवित्रा पुनिया जिसकी 'बिग बॉस 14' में होगी ग्लैमरस एंट्री! यहाँ देखें कुछ #Hot तस्वीरें!

Simran Khanna Instagram – Click Here 

ये भी देखे – Tv Actress Hina Khan: हिना खान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया अपना न्यू ट्रेडिशनल लुक, Country of the Blind को लेकर कही ये बात 

Leave a Comment