Small Savings Schemes: 7.6 फीसदी तक व्याज पाने के लिए इन योजनाओं में कर सकते हैं निवेश, जानिए किस में कितना मिलेगा मुनाफा

Small Savings Schemes: इन्वेस्टमेंट के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम्स (Small Savings Schemes) सबसे बेहतर मानी जाती है। ग्राहकों को ये योजनायें 7.6 प्रतिशत तक उच्च व्याज दे सकती है। पीपीएफ, किसान विकास पत्र और मंथली इनकम स्कीम्स 15 साल की लॉक-इन अवधि के लिए होती है। इस समय ये योजनाएं अच्छा रिटर्न दे रही हैं और भारत सरकार हर तिमाही में इन योजनाओं पर व्याज दरें तय करती हैं। मौजूदा समय में ये दरें 31 दिसंबर 2020 तक के लिए मान्य हैं। सरकार पब्लिक प्रोविडेंट फंड और सुकन्या समृद्धि योजना पर व्याज दरें बदलती रहती हैं। परन्तु पोस्ट ऑफिस, रेकरिंग डिपॉजिट, पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना, टाइम डिपॉजिट, राष्ट्रिय बचत सर्टिफिकेट (एनएससी) और किसान पत्र (केवीपी) में निवेश करने पर मिलने वाली व्याज दर पुरी योजना अवधि में मिलती रहती है। तो इस लेख के द्वारा जानते हैं भिन्न-भिन्न स्मॉल सेविंग स्कीम्स (Small Savings Schemes) में कितनी व्याज दरें है:

Small Savings Schemes

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स (NSC): 

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स (NSC) ग्राहकों को 6.8 फीसदी ब्याज दर प्रदान करती है। इस योजना में अकाउंट ओपन करने के लिए न्यूनतम राशि 1,000 रुपये है।

पोस्ट ऑफिस मंथली सेविंग्स स्कीम (MIS): 

पोस्ट ऑफिस मंथली सेविंग्स स्कीम (MIS) ग्राहकों को 6.6 फीसदी व्याज दर प्रदान करती है। इस योजना में अकाउंट ओपन करने के लिए न्यूनतम राशि 1,000 रुपये है।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF):

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) ग्राहकों को  7.1 फीसदी व्याज दर प्रदान करती है। योजना में अकाउंट ओपन करने के लिए न्यूनतम राशि 5,00 रुपये है।

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट-5 साल (TD):

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट-5 साल (TD) ग्राहकों को 6.7 फीसदी व्याज दर प्रदान कर रही है। योजना के अंतर्गत अकाउंट ओपन करने के लिए मिनिमम राशि 1,000 रुपये है।

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट- 3 साल (TD):

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट- 3 साल (TD) ग्राहकों को 5.5 फीसदी व्याज दर प्रदान कर रही है। योजना के अंतर्गत अकाउंट ओपन करने के लिए मिनिमम राशि 1,000 रुपये है।

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट- 2 साल (TD):

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट- 2 साल (TD) ग्राहकों को 5.5 फीसदी व्याज दर प्रदान कर रही है। योजना के अंतर्गत अकाउंट ओपन करने के लिए मिनिमम राशि 1,000 रुपये है।

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट- 1 साल (TD):

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट- 1 साल (TD) ग्राहकों को 5.5 फीसदी व्याज दर प्रदान कर रही है। योजना के अंतर्गत अकाउंट ओपन करने के लिए मिनिमम राशि 1,000 रुपये है।

पोस्ट ऑफिस आरडी – 5 साल (RD):

पोस्ट ऑफिस आरडी – 5 साल (RD) ग्राहकों को  5.8 फीसदी की व्याज दर प्रदान कर रही है। योजना के अंतर्गत अकाउंट ओपन करने के लिए मिनिमम राशि 1,000 रुपये प्रति माह है।

पोस्ट ऑफिस बचत खाता (Saving Account):

पोस्ट ऑफिस बचत खाता ग्राहकों को 4 फीसदी ब्याज दर प्रदान कर रहा है। योजना के अंतर्गत अकाउंट ओपन करने के लिए मिनिमम राशि 5,00 रुपये है।

किसान विकास पत्र (KVP):

किसान विकास पत्र (KVP) ग्राहकों को 6.9 फीसदी ब्याज दर प्रदान कर रहा है। योजना में खाता खोलने के लिए कम से कम राशि 1,000 रुपये है।

सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS):

सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) ग्राहकों को 7.4 फीसदी ब्याज दर प्रदान कर रहा है। योजना के अंतर्गत अकाउंट खुलवाने के लिए न्यूनतम राशि 1,000 रुपये है।

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY):

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) ग्राहकों को 7.6 फीसदी ब्याज दर दे रही है। इस योजना में खाता खुलवाने के लिए न्यूनतम राशि 250 रुपये है।

Leave a Comment