Ullu Web Series Actress Sneha Paul Biography in hindi: स्नेहा पॉल कौन है! जीवन परिचय
आज के इस आर्टिकल में हम आपको Sneha Paul Biography in Hindi में बताने जा रहे है। स्नेहा पॉल Web Series में काम करने हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस है। ये अपने हॉट फोटोज के चलते सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में रहती है। Sneha Paul हॉट एंड इरॉटिक वेब सीरीज में इंटीमेट सीन देने के लिए भी जानी जाती है। तो आईए जानते हैं स्नेहा पॉल कौन है, उनका बॉयफ्रेंड कौन है, उनकी सालाना कमाई कितनी है और इनके परिवार की पूरी जानकारी आज हम आपको देंगे तो शुरू करते है।
जानिए स्नेहा पॉल कौन है? (Who Is Sneha Paul!)
Sneha Paul एक भारतीय अभिनेत्री, मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। इनका जन्म कोलकाता, पश्चिम बंगाल, भारत में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा कोलकाता से की और University of Calcutta से ग्रेजुएशन की है। अपनी ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद स्नेहा पॉल मुंबई आ गई और यहां इन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी।
Sneha Paul एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 549K फॉलोअर्स हैं। वह अक्सर अपने व्यक्तिगत जीवन और करियर के बारे में अपडेट साझा करती हैं।
स्नेहा पॉल की आयु कितनी है?
स्नेहा पॉल का जन्म 27 नवंबर 1994 को हुआ था। साल 2023 तक इनकी उम्र 29 साल हो गई है।
स्नेहा पॉल के माता-पिता कौन है?
स्नेहा पॉल की माता का नाम ताप्ती पाॅल और पिता का नाम शंकर पॉल है। स्नेहा पॉल एक मध्यवर्गीय परिवार से आती है।
View this post on Instagram
स्नेहा पॉल के भाई-बहिन कौन है?
स्नेहा पॉल का एक छोटा भाई है जिसका नाम सुदीप्तो पॉल है। इनकी कोई बहिन नहीं है।
स्नेहा पॉल का बॉयफ्रेंड / हसबैंड (पति) कौन है?
स्नेहा पॉल ने अभी तक शादी नहीं की है वो अभी अविवाहित है। Sneha Paul अभी सिंगल है और उनका कोई बॉयफ्रेंड भी नहीं है। इस वक्त वो अपना सारा ध्यान अपने करियर पर दे रही है।
स्नेहा पॉल का करियर –
स्नेहा पॉल ने अपने करियर की शुरुआत 2016 में एक मॉडल के रूप में की थी। उन्होंने कई टीवी विज्ञापनों और फैशन शो में काम किया। उसके बाद साल 2017 में उन्होंने कन्नड़ फिल्म “ड्रीम गर्ल” एक गाने में काम किया। साल 2018 में अल्ताफ राजा के गीत “फूल के बदले पत्थर” में भी नजर आई।
2021 में, उन्होंने “द सिटी एंड ए गर्ल” नामक एक वेब सीरीज़ में अभिनय करके अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। यह सीरीज़ डिज़नी+ हॉटस्टार पर प्रसारित हुई थी।
View this post on Instagram
स्नेहा पॉल Web Series –
स्नेहा पॉल को अपने करियर में असली पहचान ULLU Web Series “चार्मसुख चॉल हाउस” में ‘रेणु’ भाभी का किरदार निभा कर मिली। इसके साथ इन्होने ने चर्मसुख: पालंगतोड” (2022), “लाल लिहाफ” (2022), “द हॉटटेल” (2023) में भी हॉट इंटिमेट सीन दिए है।
स्नेहा पॉल Award –
स्नेहा पॉल को साल 2021 में “स्टारडस्ट अवार्ड्स” और “ज़ी सिने अवार्ड्स” द्वारा बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवार्ड मिल चूका हैं।
स्नेहा पॉल सालाना कमाई / Net Worth –
स्नेहा पॉल वेब सीरीज में काम करने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती है। उनकी कमाई की बात करें तो यह वेब सीरीज में काम करने का 2 से 3 लाख रुपए एपिसोड लेती है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी विज्ञापन करके पैसा कमाती है। इनके पास अब तक टोटल नेटवर्क 60 लाख से 90 लाख बताई जाती है।
Sneha Paul Instagram – Click Here
ये भी देखे – web series actress Sneha Paul की हॉटनेस देख छूट जाएंगे पसीने, इंटिमेट सीन ने मचाया इंटरनेट पर गदर