Soniya Bansal Video Viral: बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट सोनिया बंसल का हुआ वीडियो वायरल

Soniya Bansal Video Viral- बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट सोनिया बंसल की जैसे ही बिग बॉस के घर में एंट्री हुई उसी दिन से सोनिया बंसल सोशल मीडिया पर छाई हुई है। उनकी खूबसूरती और क्यूटनेस ने सबका दिल जीत लिया और उन्हें बिग बॉस की अब तक की सबसे खूबसूरत और क्यूट कंटेस्टेंट भी कहां जा रहा है।

हाल ही में बिग बॉस कंटेस्टेंट Soniya Bansal का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो देखने के बाद हर कोई उनकी खूबसूरती का दीवाना हो रहा है और हर कोई इनके ग्लैमर लुक की  तारीफ करते हुए इन्हें फिल्म इंडस्ट्री का फ्यूचर बता रहे हैं। 

Soniya Bansal का ग्रीन ड्रेस में हुआ Video Viral

Bigg Boss 17 कंटेस्टेंट Sonia Bansal का लहंगा पहने एंट्री का वीडियो वायरल –

Sonia Bansal का इन दोनों एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह बिग बॉस से घर में एंट्री करते हुए दिखाई जा रही है। यह वीडियो बिग बॉस के प्रीमियम दिन का है जिस दिन सलमान का सभी कंटेस्टेंट को इंट्रोड्यूस करके घर में एंट्री दे रहे थे। 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Soniya Bansal (@soniyaofficial123)

इस वीडियो में सोनिया बंसल ने एक बहुत ही खूबसूरत कलरफुल लहंगा पहना हुआ है और हाथ में एक सूटकेस के लेकर चल रही है। वीडियो में सोनिया बंसल कह रही है कि उनके पास स्लीपर पहनने का भी टाइम नहीं था, क्योंकि बिग बॉस के घर से बुलावा आया था तो वह जल्दी-जल्दी में बिना चप्पल पहने ही आ गई। 

ये भी देखे –  Ullu Web Series Actress Rajsi Verma का हुआ वीडियो वायरल, इंटरनेट पर लगाया हॉटनेस का तड़का

इस वीडियो में सलमान खान से गपशप करते हुए नजर आ रही है और काफी क्यूट एक्सप्रेशन भी दे रही है।  जिसके बाद उनका यह वीडियो उनके फैंस के बीच में काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई सोनिया बंसल की क्यूटनेस और मासूमियत की बात कर रहा हैं। 

Also Read  Deepika Padukone - दीपिका पादुकोण उजले रंग की ड्रेस में बेहद ही बोल्ड नज़र आ रही हैं, वीडियो हुआ वायरल

Soniya Bansal का ग्रीन ड्रेस में हुआ Video Viral – 

इसी के साथ सोनिया बंसल का इंस्टाग्राम पर एक फोटोशूट वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें सोनिया बंसल ग्रीन कलर की बेहद ही खूबसूरत ड्रेस पहन रखी है। जिसमें सोनिया बंसल खुद बहुत ज्यादा दिलकश और क्यूट नजर आ रही हैं। 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Soniya Bansal (@soniyaofficial123)

आपको बता दे कि Soniya Bansal में अब तक कुछ फिल्मों में काम किया है। लेकिन उनकी सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है सोशल मीडिया पर उनके 5.5 मिलीयन फॉलोअर्स है, जो इंडस्ट्री की टॉप हीरोइन से कम नहीं है। यही कारण है कि सोनिया बंसल को इतने कम समय में अपना नाम कमा लिया और अब तो वह बिग बॉस में भी नजर आ रही है। 

Also Read  Anek movie Review:अनुभव और आयुष्मान की जोड़ी ने खींच दी नई लकीर।

Soniya Bansal Instagram – Click Here

ये भी देखे – Kavita Radheshyam: उल्लू की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस है, कविता राधेश्याम, इस सीरीज में कर चुकीं हैं सारी हदें पार!

Leave a Comment