Amazon-एक ई-कॉमर्स वेबसाइट है जिस पर लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते है। हाल ही में चल रहे है अमेज़न पर कुछ खास ऑफर्स , Amazon पर चल रही बड़ी सेल का फायदा उठा सकते हैं। वैसे तो ऐमेजॉन पर कोई खास ऑफर नहीं चल रहा , लेकिन टेलीविजन स्टोर से आप 50 परसेंट तक डिस्काउंट पर नया टीवी खरीद सकते है। Amazon Sale पे डिस्काउंट ही नहीं आप नो-कॉस्ट EMI, एक्सचेंज ऑफर और बैंक डिस्काउंट का भी लाभ ले सकते। बैंक ऑफ बड़ोदा के क्रेडिट कार्ड पर 10 परसेंट का डिस्काउंट मिल रहा है।
Amazon पर HD TV के ऑफर्स
अमेज़न पर मिल रहे है एचडीटीवी के ऑफर्स, अमेज़न एक ई-कॉमर्स वेबसाइट ऑफर्स की बात करें तो Sony के 55-inch स्क्रीन साइज वाले UHD गूगल टीवी को आप 72,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें आपको 20W का साउंड आउटपुट मिलेगा. वहीं Redmi के 50-inch स्क्रीन साइज वाले UHD एंड्रॉयड टीवी को आप 32,999 रुपये में खरीद सकते हैं। OnePlus का 43-inch स्क्रीन साइज वाला Y-सीरीज का स्मार्ट टीवी 24,490 रुपये में मिलेगा. redme का 32-inch स्क्रीन साइज वाला HD रेडी स्मार्ट टीवी 15,499 रुपये में मिल रहा है।
32-inch screen size TV के ऑफर्स
- Mi Horizon Edition टीवी, कीमत 16,499 रुपये ।
- Acer का HD Ready एंड्रॉयड टीवी, कीमत 13,999 रुपये ।
- iFFALCON और Kodak एंड्रॉयड टीवी, कीमत 12,999 रुपये ।
यह भी पढ़ें: होश उड़ा देगी ये रिपोर्ट, बस और ट्रक ड्राइवर ही नहीं, बल्कि पायलट भी शराब पीकर उड़ाते हैं प्लेन;