SRH vs MI IPL Match 2022 Highlights: SRH ने प्लेऑफ की उम्मीदें MI को हराकर कायम रखी

 SRH vs MI IPL Match 2022 Highlights- आईपीएल 2022 के 65वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने रोमांचक जीत हासिल की। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में सनराइजर्स की टीम ने 193 रन के स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया। उतार-चढ़ाव भरे मैच में सनराइजर्स के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर मुंबई के बल्लेबाजों को लक्ष्य को हासिल करने से रोक दिया। हैदराबाद की यह लगातार पांच हार के बाद पहली और कुल छठी जीत है और उसकी प्लेऑफ की उम्मीदें भी बरकरार हैं। 

IPL 2022 MI vs SRH-

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 65 वां मुकाबला SRH और MI के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हरा दिया है। हैदराबाद की जीत के साथ उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद अभी बरकरार है। इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और हैदराबाद में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 190 रन ही बना पाई।

मुंबई इंडियंस की मजबूत शरुआत-

मुंबई को मैच जीतने के लिए आखिरी 3 ओवर में 45 रनों की आवश्यकता थी। हैदराबाद की तरफ से 18 वां over करने आए नटराजन के इस ओवर में 4 सिक्स जड़कर team डेविड ने मुंबई की मैच में बढ़त बना दी। एक समय लग रहा था कि मुंबई मैच को आसानी से जीत जाएगी, लेकिन इसी ओवर में स्ट्राइक अपने पास रखने के चक्कर में आखिरी बॉल पर team  डेविड रन out  हो गए और मैच मुंबई के हाथ से फिसल गया

 SRH vs MI IPL Match 2022 Highlights:  SRH ने प्लेऑफ की उम्मीदें MI को हराकर कायम रखी

हैदराबाद ने प्लेऑफ की उम्मीदें MI को हराकर कायम रखी-

MI के खिलाफ इस जीत के साथ हैदराबाद की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद है अभी भी जीवित हैं। इस जीत के साथ हैदराबाद के 13 मैचों में 12 अंक हो गए हैं वही उसे अपना आखिरी मुकाबला बड़े अंतर से जीतना होगा। जिससे वह 14 अंको तक पहुंचने में सफल हो और run out  में सुधार हो। वहीं मुंबई इस हार के साथ points टेबल में  10वें नंबर पर मौजूद है मुंबई के 13 मैचों में कुल 6 अंक हैं।

त्रिपाठी ने खेली शानदार पारी 

 हैदराबाद की यह लगातार पांच हार के बाद  पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की शुरूआत सही नहीं रही, 9 रन बनाकर अभिषेक शर्मा आउट हो गए। लेकिन इसके बाद दूसरे विकेट के लिए प्रियम गर्ग और राहुल त्रिपाठी ने 78 रनों की साझेदारी कर मैच में हैदराबाद की बढ़ावा दिया । राहुल त्रिपाठी ने 44 गेंदों में 9 चौकों और 3 सिक्स की मदद से 76 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा प्रियम गर्ग ने 42 और निकोलस पूरन ने भी 38 रनों का योगदान दिया।

जानिए Final मैच कब होगा –

MI को हराकर SRH ने रखी प्लेऑफ की उम्मीदें कायम, आईपीएल 2022 में SRH टीम ने अभी तक प्ले ऑफ के लिए रास्ते खुले रखे, आईपीएल 2022 का final match 29 मई 2022 को खेला जायेगा, SRH का आखिरी मैच 22 मई को पंजाब की टीम से होगा |

ये भी पड़े – Gyanvapi Masjid Mamla: जानिए सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद मामले में क्या आदेश दिया तथा अगली सुनवाई की दिनांक क्या है

Leave a Comment