Sushant Singh Rajput Case, #RevolutionforSSR: कुछ महिनों पहले सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर सामने आयी। लेकिन जब केस पर थोड़ी जांच पड़ताल की गयी तो बात काफी आगे तक पहुच गईं। नेपोटिज्म से लेकर ड्रग्स तक कई चीजें सुशांत की मौत का कारण बनी जिस वजह से कहना मुश्किल है कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने आत्महत्या की है या उन्हें मारा गया है। सुशांत का केस पिछले कुछ दिनों से काफी अलग दिशा में चल गया है। ड्रग्स लेने के मामलो में बॉलीवुड अभिनेत्रियों के नाम सामने आने के बाद अब लोगों का मुख्य केस पर से ध्यान हट रहा है। ऐसे में सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने #Revolution4SSR अभियान चलाते हुए फैंस से इसका समर्थन करने के लिए कहा। इस अभियान को काफी समर्थन मिला, यहाँ तक कि कुछ समय के लिए ट्विटर भी क्रैश हो गया।
We have faith in CBI, we are an inch closer to finding the truth! Next few days are crucial… We might hear some good news. Very hopeful. I know God is with us for sure. We are calling it #Revolution4SSR ARE YOU WITH US?? pic.twitter.com/kv1MAmwn8w
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) October 1, 2020
#RevolutionforSSR: 20 लाख से भी ज्यादा ट्वीट्स में हुआ ट्वीटर क्रेश
ट्विटर एक माइक्रोब्लॉगिंग साइट है, जहां पर अक्सर ट्रेंड्स और हैशटेग के माध्यम से कई बड़े मुद्दे उठाये जाते हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के समय पर #Candels4SSR का ट्रेंड चलाया गया था। हाल ही में हाथरस में हुए रेप केस को लेकर भी #JusticeForManisha का ट्रेंड चल रहा है। सुशांत के केस का मोड़ बदलने पर श्वेता सिंह कीर्ति ने #Revolution4SSR अभियान चलाते हुए फैंस से इसका समर्थन करने के लिए कहा था। कुछ समय में ही यह हैशटेग ट्रेंड बन गया। इस हैशटेग को लेकर 20 लाख से भी अधिक ट्वीट्स किये जा चुके हैं।
https://twitter.com/ishkarnBHANDARI/status/1311906942835593218?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1311906942835593218%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fsushant-singh-rajput-sister-shweta-points-out-twitter-crashed-says-a-true-revolution-in-all-sense-127773234.html
सुशांत की मौत का सपोर्ट कर रहे मशहूर वकील इशकरण सिंह भंडारी भी इस Revolution4SSR अभियान का जमकर सपोर्ट कर रहे हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में बताया कि ‘#Revolution4SSR के लिए ट्विटर पर कल 20 लाख ट्विट्स हुए। ट्वीटर का पीआर विफल रहा है, क्योंकि आप एकबार और गरजे’।
#Revolution4SSR What better way to support the revolution than a picture which follows the guidelines of the revolution and has @itsSSR in it?Can’t thank #Warriors4SSR enough for their support.I also request justice for all other heinous crimes which have been committed recently. pic.twitter.com/SxLuvhZWqy
— Vishal Kirti (@vikirti) October 1, 2020
The nations still wants to know. #JusticeForSushantSinghRajput #SatyagrahForSSR #WorldStand4SSR pic.twitter.com/RZKAIbnChE
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) October 1, 2020
We are together in this !!#Revolution4SSR @shwetasinghkirt
— Ankita lokhande Jain (@anky1912) October 1, 2020
https://twitter.com/ishkarnBHANDARI/status/1310946521131741187?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1310946521131741187%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.zoomtventertainment.com%2Fcelebrity%2Farticle%2Fsushant-singh-rajputs-fans-break-the-internet-with-third-digital-protest-netizens-trend-revolution-4-ssr%2F661055
पहले भी हो चुके हैं कई डिजिटल अभियान
बता दें कि इससे पहले भंडारी ने ट्वीट करते हुए बताया था कि ‘सुशांत को न्याय दिलाने के पक्ष में पहला डिजिटल अभियान 22 जुलाई को #Candle4SSR था। इसके बाद दूसरा डिजिटल अभियान 7 अगस्त को #Warriors4SSR था, जिसे काफी सपोर्ट मिला। हमने पैसा लेकर पीआर कर रहे लोगों को हमारी एकता बता दी। तीसरे डिजिटल अभियान #Revolution4SSR के लिए अबतक 1.52 मिलियन ट्विट्स हो चुके हैं जो कि काफी बड़ी बात हैं’। बता दें कि यह अभियान केवल ट्विटर पर चल रहे हैं। इन फेसबुक और इंस्टाग्राम की पोस्ट्स को नही गिना जा रहा है।
इनके अलावा CBI4SSR, Plants4SSR, GlobalPrayer4SSR, Flag4SSR जैसे अभियान चलाये जा चुके हैं। इनमें से कुछ सफल हुए तो कुछ को अच्छा रेस्पांस नहीं मिल पाया। लेकिन सबसे बेहतर रेस्पांस #Revolution4SSR को ही मिला है।
https://twitter.com/ishkarnBHANDARI/status/1311713037141729280?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1311713037141729280%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fsushant-singh-rajput-sister-shweta-points-out-twitter-crashed-says-a-true-revolution-in-all-sense-127773234.html
Sushant Singh Rajput Case: जानें क्या कहा सुशांत की बहन श्वेता तिवारी ने?
#Revolution4SSR की शुरुआत सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता तिवारी ने ही की थी। अभियान के सफल होने के बाद श्वेता ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘सुना है कि ट्विटर थोड़ी देर के लिए क्रैश्ड हो गया था, ये सच्चाई और न्याय के लिए एकजुट होकर लड़ने वालों की आवाज है। हर मायने में यही एक सच्ची क्रांति है। अच्छा काम किया योद्धाओं! इसे आगे भी बनाए रखो। हमारी शक्ति चमक उठी है’। यह लिखते हुए उन्होंने अपने हैशटेग #Revolution4SSR का प्रयोग किया, और ट्विटर के क्रेश होने की एक तस्वीर अपलोड की।
बता दें कि हाल ही ने सुशांत की बहन ने यह भी खबर दी थी कि ‘सुशांत सिंह राजपूत के केस में सीबीआई धारा 302 के तहत मामला दर्ज करेगी’। यह सुशांत के फैंस के लिए एक बेहतर खबर है।