Pradhan Mantri Awas Yojana: वैसे तो भारत इस समय दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकॉनमी वाला देश है लेकिन इसके बावजूद भी देश में कई ऐसे परिवार रहते हैं जो अपना खुद का घर भी नहीं पाते हैं। जहां एक तरफ अमीरों के देश में कोने-कोने में घर होते हैं तो वही काफी सारे लोग ऐसे भी हैं जो अपना एक घर भी अफॉर्ड नहीं कर पाते हैं। यह लोग या तो गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं या फिर सामान्य आय वाले मध्यम वर्गीय परिवार में हैं। ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) की शुरुआत की जिसके अंतर्गत लोगों को उनका घर बनाने के लिए सब्सिडी दी जाएगी और शहरी इलाकों में उन्हें पूरी सुख सुविधाओं के साथ कम कीमतों में घर उपलब्ध करवाए जाएंगे। जिन लोगों ने आवेदन किया था और जिनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट (Pradhan Mantri Awas Yojana) में आया था उन्हें आज लाभ होने वाला है।
Pradhan Mantri Awas Yojana: आज 6.1 लाख लाभार्थियों के अकाउंट में भेजे जाएंगे 2691 करोड़ रुपये
जिन लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कर दिया था और उनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट में आया था उन्हें आज प्रधानमंत्री के द्वारा उनके अकाउंट में उनके सब्सिडी भेजी जाएगी। प्रधानमंत्री कार्यालय के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इससे 6.1 लाख लाभार्थी सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे। हाल ही में इस योजना से जुड़ी हुई एक अपडेट से पता लगा है कि अब प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के अंतर्गत आवास निर्माण के लिए जगह को 20 वर्ग मीटर से बढ़ाकर 25 वर्ग मीटर किया जायेगा और साथ ही इसमें खाना बनाने, रसोई हेतु क्षेत्र भी शामिल किया गया है।
Check Your Name In Pradhan Mantri Awas Yojana: जानें प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में
अगर प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में नहीं जानते हैं तो बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना इस समय देश में चलाई जा रही सबसे बड़ी आवास योजना है, जिसके अंतर्गत देश में रहने वाले स्थाई नागरिकों को कम कीमतों पर बेहतरीन और सुविधाजनक घर दिलाये जा रहे हैं। प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत घर लेने पर लोगों को सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जाती है। यह योजना शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों के लिए चलाई जा रही है और ग्रामीण क्षेत्रों में पहाड़ी इलाकों के अंतगर्त 1.3 लाख तक कि सब्सिडी दी जाती है और मैदानी क्षेत्रों में यह सब्सिडी 1.2 लाख होती है। शहरी क्षेत्रों में यह अमाउंट थोड़ा अधिक है। यह योजना गरीबी रेखा की नीचे जीवन व्यतीत कर रहे परिवारों और मध्यवर्गीय परिवारों के लिए है। इस योजना का उद्देश्य देश के नागरिकों को खुद का घर लेने के लिए प्रोत्साहित करना है।