Diwali WhatsApp Stickers GIF Images 2020: 14 नवंबर को दिवाली का पर्व मनाया जा रहा है। ऐसे में आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई संदेश देने की सोच रहे होंगे। कई लोगों को तो इस बात की भी जानकरी नहीं है कि आखिर वॉट्सऐप पर अपने नाम वाले स्टीकर और फोटो तैयार कर सकते हैं। और दिवाली के मौके पर अपने फोटो वाला व्हाट्सप्प स्टीकर लोगों को भेज कर फेस्टिव सीजन को ज्यादा मजेदार बना सकते हैं। हालांकि डिफ़ॉल्ट स्टीकर में यूजर को इसका ऑप्शन नहीं दिया गया है। ऐसे में इस लेख के द्वारा यहाँ तरह तरह के स्टीकर बनाने की ट्रिक बता रहे हैं।
Happy Diwali 2020 WhatsApp Stickers: इन दो एप्प्स से बनाएं स्टीकर
अगर आप व्हाट्सप्प के द्वारा अपने नाम या फोटो वाले स्टीकर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में Background Eraser और Personal stickers for WhatsApp नाम के दो एप्प्स इनस्टॉल करने होंगे। अगर आप एंड्राइड यूजर हैं तो इन्हें प्ले स्टोर से फ्री में इनस्टॉल कर सकते हैं।
Happy Diwali 2020 SMS, Wishes, Messages, Status Whatsapp Stickers: ऐसे बनाएं दिवाली के बधाई वाले व्हाट्सप्प स्टीकर
- दिवाली के मौके पर अपने प्रियजनों को Happy Diwali SMS, Wishes, Messages, Status के व्हाट्सप्प स्टीकर भेजें। इसके लिए आपको Background Eraser ऐप के द्वारा सबसे पहले बैकग्राउंड को हटाना होगा। एप में फोटो क्रॉप करने के साथ उसे रिमूव करने का ऑप्शन भी मिल जाता है। फोटो के बैकग्राउंड ऑटो, मैनुअल, मैजिक, रिपेयर टूल के माध्यम से आसानी से इरेज कर सकते हैं। फोटो इरेज करने के बाद उसे सेव कर लेना चाहिए।
2. यदि आपको एप में फोटो का बैकग्रॉउंड रिमूव करने में परेशानी हो रही है तो कंप्यूटर पर फोटोशॉप या दूसरे सॉफ्टवेयर की हेल्प लें। www.remove.bg वेबसाइट के द्वारा भी इस काम को आसानी से किया जा सकता है। अब एडिट किये गए इस फोटो को PNG फॉर्मेट में सेव कर लेना चाहिए। इस तरह से आप अपने नाम के कई सारे फोटो बना कर सेव कर सकते हैं।
3. अब Personal stickers for WhatsApp को ओपन करके फोन की PNG फॉर्मेट वाली सभी फाइल देख सकते हैं। अब इन फोटो के सामने ADD पर टैब कर लें, इसके बाद आपके सामने एक मिनी विंडो आ जाएगी इसमें एक बार फिर से ADD कर लें। इस तरह से आपके द्वारा बनाये गए सभी स्टीकर्स व्हाट्सप्प में चले जायँगे।
How To Send WhatsApp Stickers For Diwali 2020: कैसे करें स्टीकर सेंड?
- अपने स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप्प ओपन कर लें।
- अब उस कांटेक्ट पर जाइये जिसे आप स्टीकर सेंड करना चाहते हैं।
- अब नीचे एक स्माइली के साथ GIF और स्टीकर का लोगो दिख जायेगा।
- अब स्टीकर के लोगो पर टेब कर लें और बनाये गए स्टीकर में से सेलेक्ट कर लें।
- अब जिस स्टीकर को सेंड करना है उसपर टेब कर लें, वो सेंड हो जायेगा।