What Is Signal App: जानें सिग्नल क्या है?
हाल ही में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने एलन मस्क ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘सिग्नल’ का उपयोग करें, खैर, यह बात तो साफ नहीं हैं कि उन्होंने किस सिग्नल के बारे में कहा लेकिन लोगों ने माना कि वह सिग्नल मेसेजिंग ऐप के बारे में बात कर रहे हैं। यह अधिक सुरक्षित और प्राइवेट है। सिग्नल भी व्हाट्सएप्प की तरह ही एक मैसेजिंग एप है। देखा जाए तो सिग्नल ना केवल अधिज सिक्योर है बल्कि इसमें व्हाट्सएप्प के मुकाबले काफी ज्यादा फीचर्स भी हैं।
Steps To Move WhatsApp Chats To Signal App: व्हाट्सएप्प से सिग्नल में अपनी चैट्स और डाटा को कैसे ट्रांसफर करें?
अगर आपको नहीं पता है तो बता दें कि आप आसानी से सिग्नल पर अपनी व्हाट्सएप्प की चैट और अन्य डेटा को ट्रांसफर कर सकते हैं, लेकिन कैसे? आइये जानते हैं।
> सबसे पहले Signal को अपने फ़ोन में डाउनलोड करें। यह एंड्राइड और iPhone यूजर्स दोनों के लिए ही उपलब्ध है।
> सिग्नल को डाउनलोड करने के बाद अपने मोबाइल नम्बर का सत्यापन करते हुए अपना अकाउंट सिग्नल पर सेटअप करें।
> सिग्नल ऐप पर ऊपर की तरफ दिख रहे मेन्यू की 3 डॉट्स पर क्लिक करें। इसके बाद New Group के ऑप्शन पर क्लिक करें।
> एक कांटेक्ट को जोड़ें जिससे आप सिग्नल पर ग्रुप बना सके। ग्रुप बनाकर कंटीन्यू करें।
> ग्रुप में जाकर ग्रुप के मेन्यू में जाएं और फिर शेयर लिंक में जायें।
> इस तरह से आपके दोस्त आपके ग्रुप में जुड़ जाएंगे। इस तरह से आप ग्रुप में रहकर प्राइवेसी बनाये रख सकते हैं।
फिलहाल Signal पर Whatsapp ग्रुप का डाटा लाने का कोई विकल्प नहीं हैं लेकिन जल्द ही इसकी कोई न कोई तरकीब या ट्रिक देखने को मिलेगी जिसके बारे में हम आपको जरूर जानकारी देंगे।