लिस्ट बनाकर काम करें
जब हम बाजार में जाते हैं तो आकर्षण के कारण एक समान की जगह काफी सारे सामान खरीद कर ले आते हैं और उनमें से कई तो हमारे लिए अनुपयोगी भी होते हैं। ऐसे में आपको हमेशा बाजार जाने से पहले लिस्ट बनाकर तैयार कर लेनी चाहिए। किराने के सामान के अलावा आप कपड़ों जैसी चीजों की भी लिस्ट बनाकर काम कर सकते हैं। लिस्ट बनाते समय आपको इस बात का सबसे अधिक ध्यान रखना होता है कि आपको किस चीज की सबसे अधिक जरूरत है।
डिजिटल कैश रखें कम
आज के समय में अधिकतर लोग आपको डिजिटल केश रखने की सलाह देते होंगे लेकिन अगर आप बाजार जाते समय अपने शॉपिंग के दौरान बचत करना चाहते हैं तो डिजिटल केस कम ही रखें। जब आपके पास केवल केश रहेगा तो उससे आप एक लिमिट में ही सामान खरीद सकोगे जबकि डिजिटल पेमेंट के जरिए आप काफी सारा सामान खरीद लेते हो और इससे आपका बजट गड़बड़ा जाता है।
एक जगह ही ना फसे रहें
जब भी आप शॉपिंग के दौरान किसी एक दुकान या फिर एक सुपर मार्ट में जाते हो तो अक्सर आप वहां पर फंसे रह जाते हो। जब भी आप किसी दुकान और सुपर मार्ट में एंटर करें तो यह पहले ही सोच लें कि वहां से आपको क्या-क्या लेना है। जैसे ही आप उन चीजों की शॉपिंग कर लें वैसे ही वहां से निकल लें क्योंकि अगर आप वहां पर अधिक समय तक रहोगे तो अन्य चीजें आपको आकर्षित करेगी और आपका मन उनके उपयोग की तरफ जाएगा और आप उन्हें भी खरीद लोगे जिससे कि आपके बजट का सन्तुलन गड़बड़ा जाएगा।
बोरियत में शॉपिंग करना अच्छा नहीं
आज के समय में काफी सारे लोगों की यह धारणा बन चुकी है कि बोरियत के समय में शॉपिंग करना काफी बेहतर ऑप्शन रहता हैं। लेकिन तेजी से आगे बढ़ते हुए इस जमाने में आप जितना सोच समझकर काम करेंगे उतना ही बेहतरीन होगा। बोरियत में शॉपिंग करने से आप अपने काफी सारे पैसे व्यर्थ कर देते हो जो आपके किसी अच्छे काम में आपका साथ दे सकते हैं।
ऑनलाइन जांच पड़ताल करके समान ख़रीदें
जब भी आप किसी महंगे प्रोडक्ट को खरीदने की सोचते हो तो आप उसे खरीदने से पहले एक बार ऑनलाइन जांच पड़ताल कर लेना चाहिए। आज के समय में लगभग हर प्रोडक्ट का रिव्यु ऑनलाइन मिल जाता है और इन रिव्यूज के माध्यम से आपको इस बात का आईडिया हो जाता है कि आपको कौन सा प्रोडक्ट खरीदना चाहिए और कौन सा नहीं। इससे आपके पैसे व्यर्थ नहीं होते।