सुमित गुलाटी – आज हम आपको बताने जा रहे हैं कॉमेडी एक्टर के बारे में जो की काफी सारी मूवीज में अभिनय कर चुके हैं। सुमित गुलाटी को लोग इनकी एक्टिंग और कॉमेडी से पहचानते हैं। आपको बता दें की यह अभिनेता हाल ही में आयी नयी अपडेट्स के अनुसार पता लगा है की सुमित गुलाटी नेटफ्लिक्स की अपकमिंग वेब सीरीज “सीए टॉपर त्रिभुवन मिश्रा” में महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आएंगे।
Sumit Gulati – सुमित गुलाटी ने कमांडो जैसी कई हिट मूवीज में किया है काम
आपको बता दें की यह अभिनेता काफी साड़ी हिट मूवीज में अभिनय कर चुके हैं। इनकी कुछ हिट फ़िल्में हैं, भाग मिल्खा भाग, तलवार, कमांडो 2, बाघी, फैंटम और हिंदी मीडियम। सुमित गुलाटी ने इन जैसी कई फिल्मों में दर्शकों के दिलों पर राज़ किया है। जैसा की आपको पता है युवा एक्टर सुमित गुलाटी ने एक नया वेब शो हासिल किया है जिसके चलते वह काफी फैम कमाने वाले है।
यह भी पढ़ें – इस वेब सीरीज को देखने के लिये लगानी पड़ेगी आपको अपने कमरे की कुण्डी
क्या सुमित गुलाटी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रहते हैं हमेशा एक्टिव –
Sumit Gulati – आपको बता दें की सुमित गुलाटी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बहुत कम एक्टिव नज़र आते हैं। सुमित गुलाटी के इंस्टाग्राम पर भी इतने ज्यादा फॉलोवर्स नहीं हैं। इनके इंस्टाग्राम पर सिर्फ एक हज़ार से थोड़े से ही ज्यादा फॉलोवर्स हैं। लेकिन फिर भी इनकी धमाकेदार एक्टिंग की वजह से इन को बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर कोई जानता है।
Sumit Gulati – जानें किस चैनल से वह वेब सीरीज निर्मित है
हमें गुप्त सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि सुमित गुलाटी नेटफ्लिक्स की अपकमिंग वेब सीरीज सीए टॉपर त्रिभुवन मिश्रा में अभिनय करने के लिए पूरी तरह तैयार है और इस वेब सीरीज का निर्देशन “गुल्लक” फेम डायरेक्टर अमृत राज गुप्ता कर रहे हैं जोकि अपने काम से जाने जाते हैं।
आपको सूचित करना चाहते हैं कि यह वेब सीरीज रंगीला पिक्चर्स द्वारा निर्मित है। आपको पता होगा की यह लोग भी विशेष रूप से इस वेब सीरीज में अहम भूमिका निभाने वाले हैं। मानव कौल, जितिन गुलाटी, तिलोत्तमा शोम, हार्दिक शर्मा, शामिक अब्बास, कल्पेश राजगोर, श्वेता बसु प्रसाद और विधान शर्मा के परियोजना का हिस्सा होने की सूचना दे रखी है।