Sunita Baby: सुनीता बेबी हरियाणा की मशहूर डांसरों में गिनी जाती हैं, इनकी डांस वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर धूम मचाती हुई नजर आती है, सुनीता बेबी जब भी डांस करने मंच पर आती है तो इन्हें देखकर लोग खुद पर काबू नहीं कर पाते और वह उनके डांस को देखकर इतने बेकाबू हो जाते हैं कि उनके साथ डांस करने के लिए स्टेज पर भी चढ़ने की कोशिश करते हैं। सुनीता के हर एक डांस वीडियो इंटरनेट पर खूब गर्दा उड़ाता है। इन दिनों सुनीता की एक ऐसी ही वीडियो काफी वायरल हो रही है।
सुनीता बेबी (Sunita Baby) का डांस वीडियो वायरल!
इंटरनेट पर वायरल हो रही (Sunita Baby Dance Video) में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस का डांस देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक इकट्ठा हुए हैं, वही सुनीता के लिए मंच को भी खूब अच्छी तरह से सजाया गया है। सुनीता जब मंच पर डांस करने के लिए आती है तो उन्हें देखकर दर्शक एक्साइटेड हो जाते है और शोर-शराबा करने लगते हैं,
View this post on Instagram
वहीं बेबी भी गोविंदा और रवीना टंडन की सुपरहिट बॉलीवुड फिल्म ‘अंखियों से गोली मारे’ के मशहूर गाने ‘गोरे तन से सरकता जाए’ गाने पर बिजली की तरह थिरकती नज़र आता हैं। सुनीता गाने के बोल पर अपने शरीर के एक-एक अंग को हिला रही है और इसे देखकर लोग पानी पानी हो गए है। एक्ट्रेस के इस जबरदस्त डांस को देखने के बाद लोग पैसे की बारिश करने लगते हैं लेकिन बेबी के ठुमके रुकने का नाम नहीं लेते।
ये भी देखे – Soniya Bansal Video Viral: बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट सोनिया बंसल का हुआ वीडियो वायरल
सुनीता बेबी को सपना चौधरी से किया कंपेयर!
सुनीता बेबी के इस डांस वीडियो के देखने के बाद लोग उनके डांस की खूब तारीफ कर रहे हैं, इतना ही नहीं बल्कि कुछ फैंस तो यहां तक कह रहे हैं कि इनके डांस के सामने तो हरियाणा की टॉप डांसर ‘सपना चौधरी’ भी कुछ नहीं है। बता दे सपना चौधरी एक टाइम पर हरियाणा की सबसे सुपरहिट डांसर थी हालाँकि अब उनके स्टेज शो काफी कम हो गए हैं, लेकिन आज भी उनकी फैन फॉलोइंग किसी से काम नहीं है, लेकिन अब उनकी जगह हरियाणा की कई और डांसरों ने ले ली है।
यहां देखें सुनीता बेबी का डांस वीडियो!
बता दे सुनीता चौधरी (Sunita Baby) का यह डांस वीडियो ‘देसी Haryanvi’ नाम के एक चैनल द्वारा यूट्यूब पर अपलोड किया गया है, हालांकि इसे कुछ समय पहले यूट्यूब पर डाला गया था लेकिन अब यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है बता दे इस पर अब तो 4 मिलियन से भी ज्यादा भी हो जा चुके हैं।
Sunita Baby Instagram – Click Here
ये भी देखे – Ullu Web Series Actress Amika Shail Video Viral: अमिका शैल का स्विमिंग पूल में नहाते हुए हुआ वीडियो वायरल!