Sunny Deol Unseen Story: सनी देओल की अनसुनी कहानी, देख कर हो जाओगे हैरान

Sunny Deol Unseen Story सनी देओल की अनसुनी कहानी – हाल ही में सनी देओल स्टार ग़दर 2 मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा खासा रेस्पॉन्ड दिया। इस पर फिल्म ने काफी अच्छी कमाई भी करी है और लोगों को भी इस मूवी में सनी देओल का दमदार किरदार एक बार फिर से उन्हें 80 और 90 के दशक के सनी देओल की याद दिला दी। आज भी सनी देओल उतने ही फिट और दमदार नजर आते हैं जितना वह कतिया को 2.5 किलो के हाथ से मरते हुए नजर आते थे।

लेकिन इन सबके अलावा भी सनी देओल की अनसुनी कहानी है जो देख कर आप भी हैरान हो जाओगे। आज भी फिल्म इंडस्ट्री में देओल फैमिली का नाम सबसे सम्मानित फिल्मी फैमिली में से लिया जाता है। तो आईए जानते हैं Sunny Deol और उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी कहानियां। 

सनी देओल (Sunny Deol) ने की थी छुप कर शादी, अमृता सिंह ने क्यों बना ली सनी देओल से दूरी

सनी देओल फिल्म इंडस्ट्री के एक बहुत बड़ा नाम है लेकिन आज भी लोगों को यह नहीं पता कि सनी देओल की शादी कैसे हुई थी। जहां एक और सेलिब्रिटी अपनी शादी को लेकर चर्चाओं में आ जाते हैं। वहीं सनी देओल की शादी की भनक किसी को भी नहीं लगी। ऐसा माना जाता है कि “बेताब” फिल्म की शूटिंग के दौरान सनी देओल और उनकी उनकी स्टार एक्ट्रेसस अमृता सिंह के बीच में काफी नजदीकियां बढ़ गई थी और दोनों एक दूसरे को पसंद भी करने लगे थे और जल्दी ही दोनों ने शादी करने का भी मन बना लिया था।

Also Read  The Kapil Sharma Show: जानिए क्या हुआ जब अचानक से करीना के सामने आ गए 'शाहिद'

Sunny Deol

लेकिन दोनों ही परिवारों को यह शादी मंजूर नहीं थी क्योंकि अमृता सिंह एक राजनीतिक परिवार से आई थी तो उनकी फैमिली नहीं चाहती थी कि अमृता सिंह की शादी किसी एक्टर से हो। इसके दूसरी ओर सनी देओल की फैमिली भी अमृता सिंह के साथ शादी को लेकर तैयार नहीं थी,उन्हें लगता था कि अमृता सिंह उनकी फैमिली के हिसाब से सही बहु नहीं है। 

इस दौरान खबर आई सनी देओल ने इंग्लैंड में बिजनेसमैन फैमिली से ताल्लुक रखने वाली “पूजा देओल” से शादी कर ली और जब यह खबर न्यूज़ पेपर में आई तो अमृता सिंह भी इस बात को लेकर काफी ज्यादा सरप्राइज हो गई और उन्होंने इसके बाद सनी देओल से दूरी बना ली। 

Also Read  SBI KCC: स्टेट बैंक में खाता खुलवाने पर किसानों को मिलेंगे 3 लाख रुपये! आसानी से उठा सकेंगे किसान योजना का लाभ

इसके बाद एक न्यूज़ इंटरव्यू में अमृता सिंह से जब Sunny Deol के साथ रिश्ते को लेकर बात की गई तो उन्होंने साफ़ कह दिया कि यह सब फिल्म को हिट करने के लिए पब्लिसिटी स्टंट था,उनके और सनी देओल के बीच में ऐसा कुछ भी नहीं है। 

सनी देओल का डिंपल कपाड़िया के साथ भी जुड़ा था नाम – 

सनी देओल बॉलीवुड में अपनी दमदार पर्सनालिटी की वजह से जाने जाते हैं और यही वजह है की हर कोई उनकी इस पर्सनालिटी पर जल्दी ही फ़िदा हो जाता है, फिर वह अमृता सिंह हो या डिंपल कपाड़िया। 

जी हां दोस्तों आपने सही सुना सनी देओल का नाम डिंपल कपाड़िया के साथ भी जुड़ चुका है। दोनों ने एक साथ पांच फिल्में की है और इस दौरान सनी देओल और डिंपल कपाड़िया एक दूसरे के काफी नजदीक भी आ गए थे। लेकिन यह प्रेम कहानी भी अधूरी रह गई और Sunny Deol अपनी शादीशुदा जिंदगी में खो गए। 

Also Read  Rasha Thadani New look: रवीना टंडन की लाडली ने लूटी महफिल दिवाली पार्टी में सारा, नीशा और जाह्नवी कपूर पर भारी पड़ी एक्ट्रेस! 

Sunny Deol Instagram – Click Here

ये भी पढ़े – Web Series Actress Ankita Dave का वीडियो हुआ वायरल, अंकिता दवे बनी इंटरनेट सेंसेशन

Leave a Comment