Sushant Singh Rajput Case: कुछ महीने पहले अचानक से यह खबर आई थी कि बॉलीवुड के उभरते हुए अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली है। शुरुआत में ही सब को सामान्य लगा लेकिन बाद में जब सुशांत के पिता ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सुशांत के पैसे हड़पने का आरोप लगाया तो यह केस बिल्कुल बदल गया। इसके बाद लोग इसे आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या मानने लगे। लेकिन हाल ही में सुशांत की मौत के कुछ महीनों बाद एम्स (AIIMS) की टीम ने इस केस को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है जिसने यह केस पूरा पलट कर रख दिया है।
एम्स की टीम ने कहा सुशांत ने की थी आत्महत्या
दरअसल एम्स की टीम ने हाल ही में सीबीआई को अपनी फाइनल रिपोर्ट दी जिसमें उन्होंने यह घोषित कर दिया कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या ही की थी। इस रिपोर्ट में सुशांत सिंह राजपूत की हत्या के दावों से साफ इंकार कर दिया गया था। एम्स के द्वारा सीबीआई को सौंपी गई रिपोर्ट सुशांत सिंह राजपूत के परिवार को एक बड़ा झटका है जो काफी समय से सुशांत की हत्या को लेकर अपने दावे कर रहे थे। बता दें कि पांच सदस्यीय फॉरेंसिक टीम के चेयरमैन सुधीर गुप्ता ने अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
पिछले सप्ताह सौपी गयी थी रिपोर्ट
बता दें कि एम्स ने सीबीआई को सुशांत की आत्महत्या की रिपोर्ट पिछले सप्ताह 28 सितंबर को भेजी थी। यह एक विसरा जांच रिपोर्ट थी जिसमें किसी प्रकार के जहर की पुष्टि नहीं हुई। सुधीर गुप्ता ने अपना बयान दिया था कि एम्स की टीम जांच के नतीजे पर पहुंच चुकी है। बता दें कि सीबीआई भी फॉरेंसिक टीम के द्वारा दी गई रिपोर्ट से सहमत हैं। रिपोर्ट से सहमत होते हुए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या नहीं हुई है बल्कि उन्होंने खुद आत्महत्या की है। लेकिन यह सीबीआई की एक राय थी। यानी की अभी तक केस को लेकर कन्फर्मेशन नहीं आयी है।
एम्स की रिपोर्ट से सुशांत के परिवार को बड़ा झटका
सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के द्वारा रिया चक्रवर्ती के खिलाफ जब FIR कराई गई थी तब यह केस एक नया मोड़ ले चुका था। सुशांत के परिवार ने कहा था कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उनकी हत्या की गई है। लेकिन अब एम्स के फॉरेंसिक के पैनल ने एक्टर के परिवार और उनके वकीलों की थ्योरी को नकार दिया है कि उन्हें जहर दिया गया था या फिर किसी ने गला दबाकर मारा गया था। ऐसे में सुशांत के परिवार को इस रिपोर्ट के आने के बाद बड़ा झटका लगा है।
रिया चक्रवर्ती को मिली बेल
बता दें कि हाल ही में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को भी बेल मिल चुकी है। सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगाया था की रिया ने सुशांत के पैसे लुटे थे और उनकी हत्या के पीछे रिया का हाथ है। लेकिन अब रिया को लम्बे समय तक कस्टडी में रखने के बाद बेल मिल चुकी है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि रिया चक्रवर्ती का केस क्लोज हो चुका है। उन पर अब भी केस चल रहा है।