Sushant Singh Rajput Film Vande Bharatam Poster First Look: सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं रहे, पर इस बात पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल लगा रहा है। क्यूकी लोगों का मानना है कि जो एक्टर अभी अभी सुपर हिट फिल्म देकर सफलता का जश्न मना रहा था, उसे अचानक क्या हो गया। सुशांत की आखिरी फिल्म बहुत जल्द रिलीज़ हो जाएगी। जिसे ओटीटी प्लेटफ्रॉम पर रिलीज़ किया जा सकता है। वहीँ बताया जा रहा है कि वह एक और फिल्म में काम कर रहे थे, जिसका नाम ‘वंदे भारतम’ था। इसके अलावा सुशांत अपने पीछे कई ऐसे लोग छोड़ गए हैं, जो उनके अधूरे प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं।
संदीप सिंह ने शेयर किया पोस्टर
फिल्म ‘वंदे भारतम’ में सुशांत सिंह राजपूत प्रोडूसर के तौर पर काम कर रहे थे। फिल्म का पोस्टर भी सुशांत ने बनवाया था, जिसे उनके करीबी दोस्त, और फिल्म के डायरेक्टर संदीप सिंह ने सोशल मीडिया रिलीज किया है। डायरेक्टर के तौर पर संदीप सिंह की यह डेब्यू फिल्म है। वंदे भारतम’ के पोस्टर में सुशांत की फोटो को तिरंगे के बैकड्रॉप में देखा जा सकता है। पोस्टर (Vande Bharatam Poster First Look) को देख कर लग रहा है कि उन्होंने पेट्रोयोटिक फिल्म की प्लानिंग की है।
बता दें कि अब संदीप इसे सुशांत को ट्रिब्यूट के तौर पर बनाएंगे। अपने दोस्त को याद करते हुए संदीप ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि सुशांत ने इस फिल्म में एक्टिंग करने और साथ में इसे प्रोड्यूस करने का भी वादा किया था। इसके अलावा संदीप सिंह ने एक पोस्ट भी लिखा है जोकि काफी ज्यादा इमोशनल कर देने वाला है।
निर्देशक ने साझा किया दर्द
संदीप लिखते हैं कि… “मेरे दोस्त सुशांत तुमने वादा किया था कि हम दोनों बिहारी भाई एक दिन फिल्म इंडस्ट्री पर राज करेंगे और अपने चाहने वाले यंगस्टर्स के लिए एक इंस्पिरेशन के तौर पर सामने आएंगे। इसके अलावा तुमने मुझसे ये भी वादा किया था कि तुम डायरेक्टर के तौर पर मेरी पहली फिल्म पर काम करोगे।राज शांडिल्य द्वारा लिखी इस कहानी को हम दोनों मिलकर प्रोड्यूस करने वाले थे।”
”मुझे तुम्हारा विश्वास चाहिए, वो कॉन्फिडेंस जो तुमने मुझपर दिखाया था, वो मेरी ताकत था। अब तुम चले गए। मैं खोया महसूस कर रहा हूं। अब तुम ही मुझे बताओ कि मैं इस सपने को कैसे पूरा करूं? तुमने जैसे मेरा हाथ पकड़ रखा था, वैसे कौन पकड़ेगा? अब मुझे SSR की तरह ताकत कौन देगा, मेरे भाई? मैं तुमसे वादा करता हूं कि मैं ये फिल्म जरूर बनाऊंगा। और मैं तुम्हें श्रद्धांजलि दूंगा। हमने इस फिल्म पर घंटों बात की है। बस अब तुम्हारी यादें ही हैं मेरे पास में उसी से काम चलाऊंगा। ये पोस्टर सपना था हमारा.. इस पर हम काम करने जा रहे थे।’’
इसके अलावा संदीप सिंह ने सुशांत की याद में एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने सुशांत और अंकिता के रिश्ते को लेकर काफी कुछ लिखा था। संदीप ने यह भी लिखा था कि सिर्फ़ अंकिता ही सुशांत को बचा सकती थीं।