तारक मेहता शो को लगा झटका: तारक मेहता शो को बबीता जी छोड़ सकती हैं, बबीता जी तारक मेहता का उलटा चश्मा शो को क्यों छोड़ना चाहती है? जानिए बबीता जी कि तारक मेहता शो को छोड़ने की वजह

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: छोटे पर्दे पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले comedy shows में से एक तारक मेहता का उल्टा चश्मा  पिछले करीब 14 सालों से दर्शकों  entertain करता आ रहा है। इस शो का हर किरदार अपने आप में बेहद खास और दिलचस्प है  हालांकि, पिछले कई सालों में इस शो के साथ कई नए कलाकार जुड़े और कई सितारों ने इसे अलविदा भी कह दिया। अब इस show  के fans को एक और बड़ा झटका लग सकता है। 

बबीता जी भी छोड़ सकती हैं तारक मेहता का उलटा चश्मा शो को-

खबर आई थी कि शो में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले अहम कलाकार  Shailesh Lodha ने इसे अलविदा कह दिया है। अभी fans इस खबर को पूरी तरह से पचा भी नहीं पाए थे कि अब खबर आई है कि show में glamorous का तड़का लगाने वाली सभी की favorite मुनमुन दत्ता यानि बबीता जी भी शो छोड़ सकती हैं |

मुनमुन के fans को लग सकता है धक्का जानिए-

तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने मुनमुन को इतना popular कर दिया है कि वह घर-घर में अपनी एक खास पहचान बना चुकी है।  इसके अलावा उनका bold अवतार  भी fans के बीच छाया रहता है।  ऐसे में उनके चाहने वाले अब उन्हें निजी जिंदगी में भी जानने के लिए बेताब रहते हैं।  अब मुनमुन के show  छोड़ने से उनके fans काफी निराश भी हो सकते हैं। हालांकि, इसी के साथ सभी के लिए एक खुशखबरी भी है। इसके बाद वह एक show का हिस्सा बनी भी दिख सकती हैं। 

तारक मेहता शो को लगा झटका: तारक मेहता शो को बबीता जी छोड़ सकती हैं, बबीता जी तारक मेहता का उलटा चश्मा शो को क्यों छोड़ना चाहती है? जानिए बबीता जी कि तारक मेहता शो को छोड़ने की वजह

Big boss season 16 में दिख सकती हैं मुनमुन जानिए-

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुनमुन की पॉप्युलैरिटी को देखते हुए अब उन्हें सलमान खान के Reality show Big boss 16 में कंटेस्टेंट के तौर पर आने के लिए अप्रोच किया गया है।  बता दें कि इससे पहले मुनमुन Big boss season 14 में भी नजर आ चुकी हैं।  हालांकि, तब वह चैलेंजर बनकर सिर्फ 2 दिन के लिए ही show में रही थीं। 

ये भी पढ़े – माता वैष्णो देवी मंदिर के मुख्य पुजारी अमीर चंद का हुआ निधन: जानिए माता वैष्णो देवी मंदिर के मुख्य पुजारी अमीर चंद की किस कारण से हुई मौत

Leave a Comment