Tamil Actress Meetha Raghunath Movies List, जानिए कौन है तमिल अभिनेत्री मीठा रघुनाथ

मीठा रघुनाथ एक भारतीय तमिल अभिनेत्री हैं। वह मुख्य रूप से तमिल फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं। मीठा रघुनाथ का जन्म चेन्नई तमिलनाडु में 1999  को हुआ था। इस समय वह तमिल फिल्म इंडस्ट्री में काफी ज्यादा सक्रिय है और इन्होंने अब तक तमिल फिल्म ‘मुधल नी मुदिवुम नी’ (2022) ओर ‘गुड नाइट’ (2023) में काम किया है। 

Actress Meetha Raghunath Movies List –

Meetha Raghunath तमिल फिल्म “मुधल नी मुदिवुम नी” (2022) से तमिल फिल्म में अपने अभिनय की शुरुआत के साथ अपना फिल्मी डेब्यू किया था। यह फिल्म 90 के दशक के हाई स्कूल पर आधारित है। इस फिल्म में हाई स्कूल के दोस्तों के बीच में प्यार,नफरत, टकराव और भविष्य की मुस्किलो को दिखाया गया है। 

Also Read  राखी सावंत की फोटो हो रही है वायरल आप भी देखकर हो जाओगे हैरान क्या है ऐसा देखे आप भी

जानिए कौन है तमिल अभिनेत्री मीठा रघुनाथ

2023 में मीठा रघुनाथ ने “Good Night” फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई। इस फिल्म में उन्होंने अनु के किरदार को निभाया था। यह फिल्म हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी रिलीज की गई थी। 

Actress Meetha Raghunath Web Series And TV Show –

Meetha Raghunath ने तमिल फिल्मों के अलावा वेब सीरीज में भी काम किया है। उन्होंने साल 2022 में आई Web Series “फाइव सिक्स सेवन आठ” में भी मुख्य भूमिका में नजर आ चुकी है। इस वेब सीरीज में उनका किरदार श्वेता नाम की लड़की का था। यह वेब सीरीज तमिल किशोर नृत्य नाटक पर आधारित थी जिसे OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर दिखाया गया था। 

Also Read  Sapna Choudhary: सपना चौधरी के ठुमकों ने इंटरनेट पर लगाई आग, डांसर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल

इसके साथ ही वह  2023 में तमिल कुकिंग शो “Cooku with Comali” में शो गेस्ट बन कर आई थी। वह तमिल गाने ‘सिरु कूडु’ (2023 )के म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी है।  

Actress Meetha Raghunath Instagram- Click Here

ये भी देखे – Ullu Web Series Actress Shyna Khatri Video Viral: शयना खत्री का वीडियो हुआ वायरल, इंटरनेट पर लग गई आग 

Leave a Comment