तमिलनाडु के शिक्षामंत्री की घोषणा, लॉकडाउन के बाद होगी परीक्षाएं

Tamilnadu 10th & 12th Class Exam: इस समय कोरोनावायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन का माहौल है जिस वजह से शिक्षा के क्षेत्र पर काफी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। सामान्य सालों में इस समय पर परीक्षा चलती रहा करती थी और रिजल्ट घोषित हुआ करते थे लेकिन इस बार कोरोनावायरस के वजह से सभी राज्यों की परीक्षाएं अटक चुकी है। छात्रों की पढ़ाई पर लॉकडाउन से गहरा प्रभाव पड़ रहा है। इसी बीच में तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री ने आधिकारिक तौर पर एक बयान दिया है।

लॉकडाउन के बाद होगी 10वीं कक्षा की बची हुई परीक्षाएं

लॉकडाउन लगने से पहले 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा चल रही थी और लॉकडाउन की वजह से कुछ विषयों की परीक्षा नहीं हो सकी। ऐसे में सूबे के शिक्षामंत्री सेनगोट्टैयान ने लॉकडाउन के बाद परीक्षा लेने का फैसला लिया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि  लॉकडाउन के खत्म होने के बाद उच्च स्तरीय शिक्षा समिति की शिफारिशों और स्वास्थ्य अधिकारियों की सहमति से 10वीं कक्षा के छात्रों की बची हुई परिक्षाओं को लिया जाएगा।

कोरोना के खत्म होने के बाद ही खोले जाएंगे स्कूल

लॉकडाउन के खत्म होने के बाद परीक्षा लेने की अनाउंसमेंट के साथ मुख्यमंन्त्री ने इस बात की जानकारी भी दी की कोरोना महामारी के भारत में पृरी तरह से खत्म होने के बाद ही स्कूलों को खोला जाएगा। इस समय लॉकडाउन की वजह से स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान बन्द हैं। कहा जा रहा है कि अगर लॉकडाउन खुल भी जाता है तब भी कोरोना के खत्म होने तक स्कूलों और कॉलेजों को नहीं खोला जाएगा। क्योंकि इन शिक्षण संस्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने में दिक्कत होती है।

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ली जाएगी परीक्षाएं

तमिलनाडु के सूबे के शिक्षामंत्री के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के खत्म होने के बाद 10वीं कक्षा की परीक्षाएं तो ली जाएगी लेकिन इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा। छात्रों और छात्राओं की परीक्षा के दौरान सुरक्षा के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को ध्यान में रखने हुए अरेंजमेंट किया जाएगा। छात्रों को दूर रखा जाएगा ताकि उनमें प्रयाप्त दूरी बनी रह सके। इससे बच्चो में कोरोना वायरस फैलने से बचाव होगा।

ऑनलाइन शिक्षा को दिया जा रहा है प्रोत्साहन

राज्य के शिक्षामंत्री का कहना हैं की शिक्षा विभाग लॉकडाउन के दौरान भी छात्रों को शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए कार्य कर रहा हैं। राज्य में छात्रों को ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 2 हजार से अधिक गणित शिक्षकों को उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि इससे पहले मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल भी 10वीं और 12वीं की सीबीएसई बोर्ड की बची हुई परीक्षाओं को लॉकडाउन के बाद लेने की अनाउंसमेंट कर चुके हैं।

Leave a Comment