Tara Sutaria in Crop Top – आपको बता दें की तारा सुतरिया बॉलीवुड में आने वाली ऐसी अभिनेत्री है जिन्होंने कुछ ही समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी नाम कमा लिया है। तारा सुतरिया ने टाइगर श्रॉफ के साथ डेब्यू किया था जिसमे उनको काफी प्रॉफिट भी हुआ। नेफ के क्रॉप टॉप और मिनी स्कर्ट में तारा सुतारिया ने दिया डैशिंग लुक।
Tara Sutaria in Crop Top – तारा सुतरिया ने अपने सेट से शेयर की काफी बोल्ड तस्वीरें
तारा सुतरिया ने समुद्र तट की छुट्टी की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है जो उनके फैंस के द्वारा काफी पसंद की जा रही है। बता दें की अभिनेत्री वाइट क्रॉप टॉप में और भी ज्यादा ग्लैमरस नज़र आ रही है। आपको बता दें की अभिनेत्री तारा सुतरिया अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है। तारा सुतरिया आये दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नयी पोस्ट अपने प्रशंसकों के साथ साझा करती रहती है। बताना चाहेंगे की तारा सुतरिया के इंस्टाग्राम पेज पर 7.7 मिलियन फॉलोवर्स हैं।
यह भी पढ़ें – Tara Sutaria तारा सुतारिया घर के बाहर कदम रखते ही हो गयी ट्रोल, लोगों ने कहा ये मलाइका की तरह क्यू चलने लगी
तारा सुतरिया ने एक थ्रोबैक देकर अपने फैंस को फिर से अपना दीवाना बनाया –
Tara Sutaria in Crop Top – बता दें की अभिनेत्री के पोस्ट पर इनके फैंस भरपूर मात्रा में लाइक्स और कमैंट्स करते हैं। तारा सुतारिया आये दिन अपने बोल्ड लुक को लेकर चर्चा में बनी रहती है। जिसकी वजह से काफी बार यह ऊप्स मोमेंट का शिकार भी हो जाती हैं। कुछ चीजों को भूलना आसान नहीं होता है जैसे कि चिलचिलाती धूप के दिनों में स्कर्ट में रहने की इच्छा कैसे बढ़ गई। अभिनेत्री के फैंस तारा सुतारिया की मालदीव की थ्रोबैक वेकेशन तस्वीरों से काफी खुश नज़र आ रहे हैं।
Tara Sutaria in Crop Top – अभिनेत्री फिलहाल में अपनी आगामी मूवी में काफी व्यस्त हैं
अभिनेत्री को फैशन-फ़ॉरवर्ड कहें या फ़ैशन की सबसे बड़ी चीयरलीडर क्यूंकि अभिनेत्री आये दिन अपने लुक से सभी को लुभाती रही हैं। तारा सुतरिया ने अपने पसंदीदा रंग वाइट में सबसे सुंदर सफेद, “एक विलन रिटर्न्स” की फम एक्ट्रेस ने एक सेट में तैयार एक हॉलिडे मोड में अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं सोशल मीडिया पर। बता दें, तारा सुतरिया ने एक लिटिल टॉप पहना था।