Tata Teleservices Stock : इस स्टॉक ने दिया हैं केवल एक साल में 1172% का रिटर्न

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि अगर शेयर बाजार में बिना किसी रिसर्च और नॉलेज के पैसा लगाया जाता है तो आप केवल अपनी किस्मत पर खेल रहे होते हो और अगर आपकी किस्मत अच्छी है तो आपको रिटर्न बेहतर मिल जाता है और अगर किस्मत बुरी होती है तो शेयर मार्केट ने काफी लोगों को बर्बाद भी किया है। लेकिन अगर आप कंपनियों की समझ रखते हो और जानते हो कि कौन से क्वालिटी स्टॉक आपके लिए प्रॉफिटेबल साबित हो सकते हैं दो शेयर मार्केट कई अन्य निवेश विकल्पों के मुकाबले काफी ज्यादा बेहतर है फिर चाहे बाजार कितना ही धीमा क्यों ना हो। आज हम आपको शेयर मार्केट के जादू का एक ऐसा उदाहरण देने वाले हैं कि किसी भी अन्य निवेश से आपका ध्यान खींच कर शेयर मार्केट की तरफ लगाए देगा।

टाटा टेलीसर्विसेज के स्टॉक ने दिया हैं एक साल में 1172% का रिटर्न

टाटा ग्रुप ना केवल भारत के बल्कि दुनिया के सबसे बड़े ग्रुपों में से एक है जिसमें काफी सारी कंपनियां है और उन्हीं में से एक कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज भी है। वर्तमान में टाटा ग्रुप की यह कंपनी अपने शानदार रिटर्न की वजह से सुर्खियों में आई है। टाटा टेलीसर्विसेज ने अपने निवेशकों को पिछले 1 साल में वाकई में काफी जबरदस्त रिटर्न दिया है। सामान्य निवेशो में आपको 8 से 10% का रिटर्न मिले तो वह भी बेहतर माना जाता है लेकिन क्या आपको इस बात पर यकीन होगा कि टाटा टेलीसर्विसेज के स्टॉक ने 8, 10, 15 या 100 भी नहीं बल्कि पूरे 1172% रिटर्न दिया हैं और वह भी केवल एक साल में। यानी कि अगर आप ने पिछले साल एक लाख रुपये टाटा टेलीसर्विसेज के स्टॉक में निवेश किए होते तो इस साल आपके एक लाख रुपये की कीमत 12.72 लाख हो गयी होती।

पिछले साल 3.65 रुपये का था शेयर, आज हैं 46.45 का

टाटा देश के सबसे बड़े बिजनेस जायन्ट्स ग्रुप में से एक है और इसकी काफी सारी कंपनियां हैं जो शेयर बाजार में दर्ज है। टाटा की काफी सारी कंपनियों ने पिछले कुछ सालों में शेयर बाजार निवेशक को को काफी शानदार रिटर्न दिया है और अब उन कंपनियों में टाटा टेलीसर्विसेज का नाम भी शामिल हो चुका है। करीब 1 साल पहले 13 जुलाई, 2020 को टाटा टेलीसर्विसेज के शेयर की कीमत 3.65 रुपये थी और वही आज इसके एक शेयर की कीमत 46.45 रुपये हैं। अगर आप 1 लाख रुपये एक साल पहले शेयर में निवेश करते तो वह 12.72 लाख बन चुके होते और अगर 5 लाख रुपये शेयर में निवेश करते तो वह 63.63 लाख बन चुके होते।

Leave a Comment