Technical Helper Bharti 2022: क्या टेक्निकल हेल्पर परीक्षा के परीक्षार्थियों को निःशुल्क यात्रा का लाभ मिलेगा? जानिए टेक्निकल हेल्पर परीक्षा से जुडी हर जानकारी

Technical Helper Bharti 2022- Technical Helper परीक्षा के परीक्षार्थियों को निःशुल्क यात्रा का लाभ मिलेगा 20 मई से 26 मई तक Technical Helper Exam- 2022 में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को साधारण एवं एक्सप्रेस बसों मे परीक्षा केन्द्र आने तथा वापस जाने के लिए निःशुल्क यात्रा प्रदान की गई है। राजस्थान सरकारी बिजली कंपनियों में टेक्निकल हेल्पर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया था | जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उन्हें अब कोई भी शुल्क नहीं देना होगा

क्या परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को नहीं देना होगा कोई भी शुल्क?

राजस्थान सरकार के द्वारा विभिन्न परीक्षाओं में परीक्षा केंद्र पर छात्रों  के लिए निशुल्क Roadways बस की सुविधा दी जाती है l जो भी उम्मीदवार राजस्थान Technical Helper भर्ती 2022 में शामिल होने वाले हैं, उनके लिए भी एक अच्छी खबर है l

 परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को नहीं देना होगा कोई भी शुल्क लगेगा, उन्हें फ्री में सुविधा मिलेगा।  परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग, यात्रा के दौरान मास्क की पालना पूर्णरूप से करनी होगी। हैण्ड सेनीटाइजर साथ में रखने की सलाह दी जाती है।

Technical Helper Bharti 2022: क्या टेक्निकल हेल्पर परीक्षा के परीक्षार्थियों को निःशुल्क यात्रा का लाभ मिलेगा? जानिए  टेक्निकल हेल्पर परीक्षा से जुडी हर जानकारी

जानिए किन जिलों में आयोजित की जाएगी परीक्षा-

राजस्थान Technical Helper भर्ती कुल 10 जिलों में होंगी और इन 10 जिलों में अलवर, अजमेर, जयपुर ,कोटा श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, उदयपुर,सीकर और बीकानेर शामिल है l Rajasthan Technical Helper Bharti Exam 2022 का आयोजन कुल 2 पारियों में आयोजित किया जाएगा l

यात्रा से पहले परीक्षार्थी यह दस्तावेज अवश्य ले जाए

जो भी छात्र इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उन्हें अब कोई भी शुल्क नहीं देना होगा l लेकिन निशुल्क बस सुविधा उसी छात्र को दी जाएगी, जो भी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर यात्रा के दौरान मास्क की पालना पूर्णरूप से करनी होगी। हैण्ड सेनीटाइजर साथ में रखने की सलाह दी जाती है। 

ये भी पड़े – Rajasthan Third Grade Teachers transfer Schim: क्या ट्रांसफर के लिए फिर से करना होगा आवेदन? जानिए राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर्स ट्रांसफर से जुडी हर खबर

Leave a Comment