Techno Gamerz Ujjwal: उज्जवल चौरसिया की जीवनी, यूट्यूब, परिवार, गेमिंग, शिक्षा, रोचक तथ्य, नेट वर्थ

Techno Gamerz Ujjwal, उज्जवल चौरसिया की जीवनी – अगर आपको भी ऑनलाइन गेम खेलने का शौक है तो ऐसा हो नहीं सकता कि आपने Techno Gamerz उज्जवल का नाम नहीं सुना हो इनका पूरा नाम है Techno Gamerz Ujjwal – उज्जवल चौरसिया यह यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम गेमिंग के लिए जाने जाते हैं और इस समय यूट्यूब पर सबसे बड़ा गेमिंग चैनल Techno Gamerz Ujjwal इनका ही है।

Techno Gamerz उज्जवल का पूरा नाम उज्ज्वल चौरसिया है। यह यूट्यूब पर लाइफ वीडियो स्ट्रीमिंग और गेम स्टोरी कामंटेरी के लिए मशहूर है।

एक वक्त था जब जब माना जाता था की वीडियो गेम सिर्फ बच्चों के खेलने के लिए है लेकिन आज यह वीडियो गेम का मार्केट काफी बड़ा हो चुका है। आज बहुत सारे ऑनलाइन वीडियो गेम आ चुके हैं जिनमें आप दुनिया भर के गेमर के साथ इकट्ठा होकर खेल सकते हैं।

ये भी पढ़े – Elvish Yadav: एल्विश यादव कौन हैं? माता – पिता, बच्चपन का नाम, करियर, रोचक तथ्य, Networth, गर्लफ्रेंड कार कलेक्शन

आज ऑनलाइन वीडियो गेम पूरी तरह से बदलकर यह ऑनलाइन E-game बन चुके हैं। अब सिर्फ बच्चों तक सीमित नहीं रहे इसमें बड़े लोग भी गेम खेल कर अपना करियर बना रहे हैं और इसे पैसा भी कमा रहे हैं। तो दोस्तों जानते हैं कैसे यानी की Techno Gamerz Ujjwal – उज्जवल चौरसिया ने यह गेम में कैसे अपना नाम कमाया और कैसे उन्होंने ऑनलाइन गेम मैं अपने करियर की शुरुआत करें।

Techno Gamerz Techno Gamerz Ujjwal – उज्जवल चौरसिया कौन हैं (Who is Ujjwal Chaurasia)

Techno Gamerz Ujjwal – उज्जवल चौरसिया जिन्हें यूट्यूब पर लोग Techno Gamerz के नाम से भी जानते हैं यह यूट्यूब पर फेमस ऑनलाइन स्ट्रीमिंग गेम के लिए प्रसिद्ध है। यह ऑनलाइन गेम खेलते हैं और कमेंट्री करते हैं और यूट्यूब पर लोगों को ऑनलाइन गेम के बारे में टिप्स भी देते हैं।

Techno GamerzTechno Gamerz Ujjwal – उज्जवल चौरसिया यूट्यूब पर काफी सारे गेम खेलते हैं उनकी लाइव स्ट्रीमिंग करते हैं जिनमें से GTA 5,PUBG, Call Of Duty और MineCraft जैसे गेम शामिल है।

Also Read  पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत हुसैन का 49 साल की उम्र में निधन जानिए इनकी मौत का कारण

Techno Gamerz उज्जवल के यूट्यूब पर 30 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स है और इसी के साथ इनका चैनल भारत का दूसरा सबसे बड़ा गेमिंग चैनल बन गया है। इन्होंने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत स्कूल में पढ़ाई के दौरान ही कर ली थी। बचपन से इन्हें गेम खेलने का शौक था तो यह अपने दोस्तों को गेम के लिए टिप्स दिया करते थे। इसके बाद आइडिया आया क्यों ना वो यूट्यूब पर गेम के टिप्स दे।

Techno Gamerz Ujjwal – उज्जवल चौरसिया का जीवन परिचय

Techno Gamerz Ujjwal – उज्जवल चौरसिया का जन्म 12 जनवरी सन 2002 को दिल्ली के मिडिल क्लास परिवार में हुआ था। उज्जवल को बचपन से ही गेम खेलने का काफी ज्यादा शौक था। इसलिए उन्हें जब भी समय मिलता था तो वह वीडियो गेम खेलते थे। इसके साथ ही वह आउटडोर गेम में फुटबॉल भी खिला करते थे। उन्होंने 2017 में यूट्यूब चैनल स्टार्ट किया।

Techno Gamerz Ujjwal – उज्जवल चौरसिया YouTube Career –

उज्जैन चौरसिया को बचपन से ही वीडियो गेम खेलने का शौक था। वह अपने दोस्तों को वीडियो गेम खेलने के लिए टिप्स दिया करते थे। एक दिन उनके एक दोस्त ने उज्जवल को यूट्यूब पर ऑनलाइन गेम स्ट्रीम करने का आईडिया दिया। इसके बाद उज्ज्वल ने यूट्यूब पर अपना ऑनलाइन गेमिंग चैनल बना दिया इस पर वह गेम खेलते हुए स्ट्रीमिंग करते थे। शुरुआत में वह मोबाइल में ही गेम खेलते थे और यूट्यूब पर अपलोड कर दिया करते थे इसमें ना तो वह अलग से वीडियो एडिटिंग करते और ना ही इसके अंदर वह कोई वॉइस ऐड किया करते थे।

 

Techno Gamerz Ujjwal

 

इसके बाद उज्ज्वल ने “techno gamerz” के नाम से अपना यूट्यूब यूट्यूब चैनल स्टार्ट किया इस पर वीडियो को एडिटिंग और उसमें अपनी वॉइस कमेंट्री करके भी ऐड किया करते थे। इस चैनल पर वह वीडियो डालने से पहले उनको अच्छी तरह से एडिट करते हैं और उसमें अपनी वॉइस को भी रिकॉर्ड किया करते थे उसके बाद उनका चैनल ठीक-ठाक चलने लग गया और इन पर 100 से ज्यादा व्यूज आने लग गए।

Also Read  Taimur Ali Khan - “द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स” के सेट पर करीना कपूर ने तैमूर और जेह अली खान की बहन को मिलवाया

शुरुआत में कुछ उज्ज्वल के पास खुद का कोई स्मार्टफोन नहीं था तो वह गेम अपने बड़े भाई के मोबाइल में खेला करते थेइसके बादवह स्कूल से आने के बाद कुछ घंटे भाई के मोबाइल में गेम खेलने लगेऔर इसी पर ही चैनल के लिए कंटेंट भी बनाने लग गया उनके यूट्यूब पर पहले वीडियो गेम वीडियो “सवॉरडिगो गेम को पीएसपी 4 में कैसे डाउनलोड करे” पर बनाई थी।

लेकिन यूट्यूब पर उनकी किस्मत जब चमकी जब उनके चैनल पर ड्रैगन बॉल जी की वीडियो वायरल हो गई इस वीडियो के कारण उनके चैनल पर 6 जनवरी 2017 को 1 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्सहो गए थे और अब इनका चैनल और भी ज्यादा अच्छा चैनल लगा।

 

 

इसके बाद उज्ज्वल ने ऑनलाइन गेम खेलने स्टार्ट कर दिए जिनमें से GTA 5,PUBG, Call Of Duty और MineCraft जैसे गेम शामिल है। मुझे गेम खेलते हुए ऑनलाइन कमेंट्री भी करते जो लोगों को पसंद आने लगे और इसके बाद धीरे-धीरे उनके चैनल पर व्यूज और सब्सक्राइबर्स भी बढ़ाने लगे। इसके बाद Techno Gamerz Ujjwal – उज्जवल चौरसिया 2020 में ऑनलाइन गेम खेलने स्टार्ट कर दिए जीटीए 5 व माइनक्राफ्ट जैसे गेम शामिल थे

ये भी पढ़े – Mouni Roy: मौनी रॉय व्हाइट नेट कलर की साड़ी Me Hotness Ka Jalwa, ढाया फैंस पर ऐसा कहर निकल गई आह…

Techno Gamerz Ujjwal – उज्जवल चौरसिया के You Tube चैनल –

उज्जवल के यूट्यूब पर दो चैनल है जिसमें से एक है Ujjwal और दूसरा है Techno Gamerz। इसके अलावा इन्होंने यूट्यूब पर एक शॉट प्लीज वीडियो बना रखा है जहां यह गेमकी शर्ट रूल्स बनाकर भी अपलोड करते हैं जिसका नाम है उज्जवल शॉर्ट। Techno Gamerz पर इनके 36M subscribers हैं। Ujjwal पर इनके 9.81M subscribers है।

Also Read  Anusmriti Sarkar Biography In Hindi: जानिए कौन हैं अनुस्मृति सरकार! जीवन परिचय, माता-पिता

Techno Gamerz Ujjwal – उज्जवल चौरसिया के Social Accounts-

इंस्टाग्राम Techno Gamerz Ujjwal
ट्विटर Techno Gamerz Ujjwal
यूट्यूब Techno Gamerz Ujjwal ऑफिसियल

Techno Gamerz Ujjwal – उज्जवल चौरसिया की Total Net Worth –

बात अगर Techno Gamerz Ujjwal – उज्जवल चौरसिया की सालाना कमाई की करें तो यह यूट्यूब से हर महीने 10 से 20 लख रुपए तक कमा लेते हैं और उनकी सालाना कमाई लगभग 10 करोड़ से अधिक बताई जाती है। इनके कमाई के सोर्स की बात करेंतो यह यूट्यूब के साथ-साथ ब्रांडेड स्पॉन्सरशिप और इंस्टाग्राम से भी कमाते हैं।

FAQ About Techno Gamerz Ujjwal –

Q.1 Techno Gamerz Ujjwal का असली नाम क्या है?
Ans. Techno Gamerz Ujjwal का असली नाम उज्ज्वल चौरसिया है।

Q.2 Techno Gamerz Ujjwal की Income कितनी होती है?
Ans. Techno Gamerz Ujjwal मंथली 10 से 15 लख रुपए और सालाना 10 करोड़ के लगभग कमा लेते हैं।

Q.3 Techno Gamerz Ujjwal क्यों प्रसिद्ध है?
Ans. Techno Gamerz Ujjwal यूट्यूब पर ऑनलाइन वीडियो गेम स्ट्रीमिंग और कमेंट्री के लिए फेमस है।

Q.4 Techno Gamerz Ujjwal द्वारा कौन से गेम खेले जाते हैं?
Ans. Minecraft, GTA V, अमंग अस, PUBG और कॉल ऑफ ड्यूटी जैसे गेम खेलते है।

Q.5 Techno Gamerz Ujjwal की कुल संपत्ति क्या है?
Ans. उज्जवल चौरसिया और Techno Gamerz Ujjwal के पास लगभग 20 करोड़ की संपत्ति है।

Q.6 उज्जवल चौरसिया कहां के रहने वाले थे?
Ans. उज्जवल चौरसिया दिल्ली के रहने वाले हैं।

Leave a Comment